नई दिल्ली: भारती एयरटेल एक के बाद एक प्रीपेड रिचार्ड प्लान्स भारत में लॉन्च कर रहा है. इन प्लान्स की मदद से वो वोडाफोन और रिलायंस जियो को कड़ी टक्कर दे रहा है. अब एयरटेल ने 289 रुपये का प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है जहां यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हाई स्पीड डेटा की सुविधा मिलेगी.


एयरटेल का 289 रुपये का प्रीपेड प्लान वोडाफोन के 279 रुपये के प्रीपेड प्लान को टक्कर दे रहा है. प्लान अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉल्स के साथ आता है जहां यूजर्स को रोजाना 1 जीबी डेटा के साथ 100 एसएमएस मिलते हैं. लेकिन एयरटेल का प्रीपेड प्लान जो 289 रुपये का है वो बिना किसी एफयूपी लिमिट के साथ आता है. प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा है तो वहीं प्लान की वैधता 48 दिनों की है.


बता दें कि एयरटेल का 289 रुपये का प्रीपेड प्लान सिर्फ दिल्ली और कुछ मेट्रो शहर के लिए ही उपलब्ध है. वहीं अगर इस प्लान की तुलना वोडाफोन से करें तो वोडाफोन प्लान की वैधता 84 दिनों की है जहां यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल और एसएमएस की सुविधा मिलेगी. फोन में अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा मिलती है वो भी एफयूपी के साथ. यहां एक दिन की लिमिट 250 मिनट है तो वहीं एक हफ्ते की 1000 मिनट.