एयरटेल का जियो को जवाब, उतारा ₹49 और ₹193 रुपये का एड-ऑन पैक
एयरटेल ने जियो को एकबार फिर टक्कर देने के मकसद दो नए एड-ऑन इंटरनेट पैक उतारा है. ये प्लान कंपनी के प्रीपेड यूजर्स के लिए होगा जिसकी कीमत 49 रुपये और 193 रुपये हैं.
नई दिल्लीः एयरटेल ने जियो को एकबार फिर टक्कर देने के मकसद दो नए एड-ऑन इंटरनेट पैक उतारा है. ये प्लान कंपनी के प्रीपेड यूजर्स के लिए होगा जिसकी कीमत 49 रुपये और 193 रुपये हैं. ये पैक वो यूजर ले पाएंगे जो अभी किसी टैरिफ प्लान का इस्तेमाल कर रहे हैं और ज्यादा डेटा चाहते हैं.
सबसे पहले 49 रुपये वाले प्लान की बात करते हैं इसमें यूजर को 1 जीबी डेटा यूजर को दिया जा रहा है. ये डेटा तब तक चलेगा जितने दिन यूजर के प्लान की वैलिडिटी होगी. वहीं दूसरी ओर 193 रुपये के प्लान में यूजर को हर दिन 1 जीबी 4G डेटा दिया जाएगा. ये डेटा भी मौजूदा प्लान की वैलिडिटी के साथ आता है.
TelecomTalk की रिपोर्ट के मुताबिक 193 रुपये और 49 रुपये वाले इस प्लान को पंजाब के सर्किल में सबसे पहले उतारा गया था अब ये दिल्ली, कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश सर्किल के लिए भी उतारा है.
49 रुपये के एड ऑन प्लान में कुल 1 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इसे ऐसे समझिए कि अगर यूजर ने 349 रुपये का प्लान लिया है तो उसे हर दिन इस प्लान में 2.5 जीबी डेटा 28 दिन के लिए दिया जा रहा है. ये डेटा अगर खत्म होता है तो यूजर 49 रुपये के प्लान में 1 जीबी का एडिशनल डेटा पा सकता है. ये एडिशनल डेटा भी 28 दिन के लिए उपलब्ध होगा. वहीं 193 वाला एड-ऑन पैक लेने वाले हर दिन 1 जीबी डेटा पा सकेंगे.
रिलायंस जियो के एड-ऑन पैक की बात करें तो ये 11 रुपये से शुरु होता है. 11 रुपये के एड-ऑन में 400 एमबी डेटा, 21 रुपये में 1 जीबी डेटा और 51 रुपये में 2 जीबी और 101 रुपये में 6 जीबी डेटा मिलता है.