एयरटेल का बड़ा तोहफा , 499 रुपये के प्लान में अब दोगुना डेटा मिलेगा
इसमें मिलने वाला डेटा पहले के मुकाबले 87.5% तक बढ़ा दिया है. एयरटेल का ये 499 रुपये वाला प्लान कंपनी का ' बेस्ट सेलिंग पोस्टपेड प्लान' है.
नई दिल्लीः एयरटेल ने रिलायंस जियो और वोडाफोन के जवाब में अपने पोस्टपेड प्लान को रिवाइज किया है. अब कंपनी ने 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में रिवाइज करते हुए इसमें मिलने वाला डेटा पहले के मुकाबले 87.5% तक बढ़ा दिया है. एयरटेल का ये 499 रुपये वाला प्लान कंपनी का ' बेस्ट सेलिंग पोस्टपेड प्लान' है.
टेलीकॉम टॉक के मुताबिक एयरटेल 499 रुपये वाले प्लान में अब कस्टमर्स को 75GB डेटा हर महीने दिया जा रहा है. इससे पहले इस प्लान में 40 जीबी डेटा अनलिमिटेड लोकल-एसटीडी कॉल दी जा रही दी और अब मिलने वाला डेटा लगभहग दोगुना कर दिया गया है. ये प्लान 3G/4G डेटा और 500 जीबी तक रोलओवर की सुविधा देता है. जिसका मतलब है की प्लान में मिला हुआ डेटा अगर बच जाता है जो उसे कस्टमर के लिए अगले महीने की बिल साइकल में जोड़ दिया जाएगा.
एयरटेल मे हाल ही में अपने 649 रुपये के प्लान को रिवाइज किया है जिसमें 90 जीबी डेटा अब दिया जा रहा है. एयरटेल को टक्कर देने के लिए जियो के पास सिर्फ एक 199 रुपये वाला पोस्टेपेड प्लान है. इस प्लान में जियो 25 जीबी डेटा हर महीने दिया जा रहा है.
एयरटेल का 499 रुपये वाला प्लान 100 मैसेज रोजाना सहित कई बेनेफिट के साथ आता है. एयरटेल सब्सक्राइबर एक साल के लिए एमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन, , विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, एयरटेल टीवी एप की एक्सेस फ्री दी जाएगी.
हाल ही में वोडाफोन ने भी एपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए कई ऑफर शुरु किए हैं. हाल ही में कंपनी ने अपने 399 रुपये से लेकर 2999 रुपये तक के रेड प्लान रिवाइज किए हैं और साथ ही इस प्लान में कस्टमर्स को 300 जीबी डेटा, एमेजन प्राइम , नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है. वोडाफोन ने सबसे सस्ता पोस्टपेड प्लान 299 रुपये में उतारा है जिसमें 20 जीबी डेटा और कॉलिंग बेनेफिट दिए गए हैं.