एयरटेल ने अपने 499 रुपये के पोस्टपेड प्लान में किया बदलाव, यूजर्स को मिलेगा 75GB डेटा, वोडा, जियो के साथ टक्कर
एयरटेल के 499 रुपये के प्लान को रिफ्रेश्ड किया गया जहां यूजर्स को 75 जीबी डेटा दिया गया.
नई दिल्ली: एयरटेल ने अपने 499 रुपये के पोस्टपेड प्लान में बदलाव करते हुए यूजर्स को और 87.5% अधिक डेटा देने का ऐलान किया है. 499 रुपये का प्लान एयरटेल के बेस्ट सेलिंग पोस्टपेड प्लान्स के अंदर आता हैं जो माय इंफिनिटी के प्लान के अंदर आता हैं. एयरटेल अपने 399 रुपये, 649 रुपये, 799 रुपये और 1,199 रुपये के प्लान में भी ऑफर्स दे रहा है. टेलको ने हाल ही में अपने 649 रुपये के प्लान में बदलाव किया था जहां यूजर्स को 90 जीबी डेटा दिया जा रहा था. हालांकि दूसरे प्लान्स में कोई बदलाव नहीं किया गया. एयरटेल के 499 रुपये के प्लान को रिफ्रेश्ड किया गया जहां यूजर्स को 75 जीबी डेटा दिया गया. इससे पहले यही प्लान 40जीबी 3जी/4जी डेटा देता था. एयरटेल के मुकाबले अगर जियो की बात करें तो जियो के पास सिर्फ एक ही ऐसा पोस्टपेड प्लान है जो 199 रुपये में 25 जीबी डेटा दिया जा रहा था.
499 रुपये का प्लान
एयरटेल के 499 रुपये के नए प्लान के अनुसार यूजर्स को 75 जीबी डेटा मिलता है. वहीं साथ में 100sms, अनलिमिटेड कॉल, रोमिंग फ्री और बिना एफयूपी लिमिट के ये सारी सुविधाएं इस प्लान में मिलती हैं. पोस्टपेड प्लान में रोलओवर सुविधा के साथ 500 जीबी 3जी/4जी डेटा दिया जा रहा है वो भी बिना एफयूपी लिमिट के साथ.
एयरटेल का 499 रुपये का प्लान कुछ और भी बेनिफिट्स के साथ आ रहा है जिसमें यूजर्स को एक साल के लिए फ्री में एमेजन प्राइम का मेंमबरशिप दिया जा रहा है. वहीं साथ में यूजर्स को विंक टीवी सब्सक्रिप्शन और लाइव टीवी के साथ मूवी की भी सुविधा मिल रही है.
वोडाफोन की टक्कर
एयरटेल को देखते हुए वोडाफोन ने भी अपने रेड पोस्टपेड प्लान में बदलाव किए हैं जहां 399 रुपये और 2,999 रुपये का प्लान मौजूद है जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉल के साथ ज्यादा डेटा दिया जाता है. नए प्लान के अनुसार यूजर्स को 300 जीबी डेटा और एमेजन और नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा. टेलको ने इस बात का भी ऐलान किया है कि 299 रुपये के प्लान में यूजर्स को 20 जीबी का डेटा दिया जाएगा.
जियो का प्लान
जियो की अगर बात करें तो जियो 199 रुपये के प्लान में कुल 25 जीबी 4 जी डेटा दे रहा है जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ 100sms की सुविधा मिलती है. साथ में यूजर्स को सारे जियो एप्स फ्री में मिलते हैं. प्लान में 250 रुपये सिक्योरिटी के तौर पर जमा करना पड़ता है तो जिसमें 100 रुपये रिफंडेबल है और 99 रुपये का यूजर्स को जियो प्राइम मेंमबर्शिप मिलता है.