नई दिल्लीः रिलायंस जियो के आने से डेटा और कॉल दरों में तेजी से गिरावट आई है. जियो को टक्कर देने के लिए सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए नए-नए टैरिफ प्लान उतार रही हैं. इसी कड़ी में एयरटेल और वोडाफोन ने अपने पोस्टपेड  यूजर्स का ख्याल करते हुए टैरिफ प्लान को रिवाइज किया है.



एयरटेल
दोनों ही कंपनियां अपने पोस्टपेड यूजर्स को 499 रुपये में 20 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉल दे रही हैं. इसके अलावा एयरटेल यूजर्स को विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रीप्शन और एयरटेल टीवी का फ्री सब्सक्रीप्शन दिया जाएगा. इसके अलावा एयरटेल के यूजर्स 499 रुपये के प्लान में एयरटेल सेक्योर का सब्सक्रीप्शन पा सकेंगे. जो स्मार्टफोन को फिजिकल डैमेज औऱ मैलवेयर से बचाएगी.


वोडाफोन


वोडाफोन की बात करें तो कंपनी ने नया रेड प्लान उतारा है. वोडाफोन भी 499 रुपये के प्लान में 20 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है. इसके अलावा 100 मैसेज भी यूजर को दिए जाएंगे. एयरटेल सिक्योर की तरह ही वोडाफोन अपने यूजर्स को वोडाफोन रेड शील्ड डिवाइस सिक्योरिटी का ऑफर भी दे रहा है. जो स्मार्टफोन के डैमेज और चोरी हो जाने पर मदद करेगा.


दोनों ही कंपनियां डेटा रोल आउट का विकल्प दे रही हैं. जिसका मतलब है कि अगर आपका अन-यूज्ड डेटा बचता है तो वह अगले महीने के अकाउंट में जुड़ जाएगा. यानी बिल साइकिल नई होने के बावजूद आप पुराना डेटा इस्तेमाल कर सकेंगे.