नई दिल्लीः एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए एक नया प्लान लेकर आया है. ये नया प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ आता है. 597 रुपये के इस प्लान में एयरटेल प्रीपेड ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 10 जीबी 3G/4G डेटा दे रहा है. इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है इसकी वैलिडिटी. ये 168 दिनों के लिए आता है.
टेलीकॉम टॉक के मुताबिक एयरटेल इस प्लान में बिना किसी एफयूपी (फेयर यूसेज पॉलिसी) लिमिट के अलिमिटेड कॉल , 100 मैसेज हर दिन मिलेंगे. वहीं, टेलीकॉम कंपनी इस प्लान में 10 जीबी डेटा भी दे रही है. अगर बाकी कंपनियों के टैरिफ प्लान मसे इसकी तुलना करें तो इस एयरटेल के नए प्लान में मिलने वाला डेटा काफी कम है. हालांकि इसकी वैलिडिटी काफी ज्यादा दिनों के लिए है. एयरटेल इपने इस नए प्लान के जरिए उन ग्राहकों को टारगेट करना चाहता है जो ज्यादा वैलिडिटी का प्लान चाहते हैं. हालांकि ये प्लान अभी फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा इसे 'ओपेन मार्केट'
के लिए नहीं उतारा गया है.
एयरटेल के 509 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 90 दिनों के लिए रोजाना 1.4 जीबी डेटा मिलता है. इस हिसाब से प्लान में कुल 126 जीबी डेटा दिया जा रहा है.वहीं, रिलायंस जियो के 509 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 3.5 जीबी डेटा रोज दिया जा रहा है. 91 दिनों की वैलिडिटी के साथ आने वाला ये प्लान कुल 318 जीबी डेटा देता है.
एयरटेल के लंबे वैधयता वाले प्लान की बात करें तो बाजार में कंपनी का 995 रुपये वाला प्लान उपलब्ध है जिसमें हर दिन यूजर को 1 जीबी डेटा और 100 मैसेज दिया जाता है. इसके साथ ही अनलिमिटेड वॉयस कॉल भी प्लान का हिस्सा है और ये 180 दिन की वैधता के साथ आता है.