एयरटेल ने रिवाइज किया ₹649 वाला प्लान, इसमें अब मिल रहा है 90GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल
अब इस प्लान में पहले के मुकाबले 80% ज्यादा डेटा दिया जा रहा है. 649 वाला ये प्लान एयटेल के बेस्ट प्रीपेड प्लान में से एक है.
नई दिल्ली: रिलायंस जियो और एयरटेल के बीच छिड़ी डेटा वॉर थमने का नाम नहीं ले रही है. इस कड़ी में ही एयरटेल ने 649 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को रिवाइज किया है. अब इस प्लान में पहले के मुकाबले 80% ज्यादा डेटा दिया जा रहा है. 649 वाला ये प्लान एयटेल के बेस्ट प्रीपेड प्लान में से एक है.
अब नए रिवाइज किए हुए प्लान में 90 जीबी 4G डेटा दिया जा रहा है. पहले इस प्लान में 50 जीबी डेटा दिया जा रहा था. साथ ही इस प्लान में 50 जीबी डेटा रोलओवर की सुविधा के साथ आता है. रिलायंस जियो से इस प्लान की तुलना करें तो इस वक्त जियो के पास 199 रुपये का पोस्टपेड प्लान है जो 25 जीबी डेटा देता है. इससे पहले रिलायंस जियो के पास 799 रुपये का एक प्लान था जिसमें 90 जीबी डेटा दिय जाता था लेकिन इसे कंपनी ने डिसकंटिन्यू कर दिया है यानी ये प्लान बंद कर दिया गया है. ऐसे में एयरटेल का ये नया 649 रुपये वाला रिवाइज प्लान जियो के प्लना पर भारी पड़ता है.
टेलीकॉम टॉक के मुताबिक एयरटेल के 649 रुपये वाले प्लान की विस्तार से बात करें तो इसमें 90 जीबी डेटा हर महीने दिया जाएगा. इस में 100 मैसेज रोजाना अब जोड़ा गया है और अनलिमिटेड वॉयस कॉल दी जा रही है. इसमें रोलओवर की सुविधा दी जाएगी, जिसका मतलब है कि प्लान का जो डेटा यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे वो अगले महीने के खाते में जुड़ जाएगा. इसके साथ ही एयरटेल का ये रिवाइज प्लान अन्य ऑफर्स के साथ भी आता है, इसमें विंक म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन और एक साल तक एमेजन प्राइम का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा.
ध्यान रहे कि एयरटेल का ये प्लान अबी कुछ चुनिंदा सर्किल के यूजर्स के लिए उपलब्ध है. हालांकि उम्मीद है कि इस रिवाइज प्लान को जल्द भी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा.