नई दिल्ली: एयरटेल अपने प्रीपेड सब्सक्राइबर्स के लिए 75 रुपये का नया प्लान लेकर आया है. 75 रुपये के इस नए प्लान में यूजर्स को 28 दिनों की वैधता मिलती है. रिपोर्ट के अनुसार एंट्री लेवल प्रीपेड प्लान में यूजर्स  300 मिनट का फ्री वॉयस कॉलिंग, लिमिटेड डेटा और SMS की सुविधा दे रहा है.


75 रुपये के नए प्लान के अनुसार यूजर्स को 28 दिनों के लिए 1 जीबी 2जी/3जी/4जी डेटा और 100SMS की सुविधा मिलती है. बता दें कि आइडिया ने भी कुछ दिनों पहले 75 रुपये का प्लान लॉन्च किया था. आइडिया अपने प्लान में यूजर्स को 300 मिनट फ्री वॉयस कॉल, 1 जीबी 4जी डेटा और 100SMS की सुविधा दे रहा है . प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है.


BSNL का 75 रुपये का प्लान


ये प्लान बिना एफयूपी लिमिट के साथ आता है. प्लान की वैधता 15 दिनों के लिए है. लेकिन ये मुंबई और दिल्ली यूजर्स के लिए वैध नहीं है. 75 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को 10 जीबी 3जी डेटा दिया जा रहा है तो वहीं 15 दिनों के लिए 500SMS की सुविधा भी. वहीं प्लान की वैधता बढ़ाने के लिए यूजर्स STV प्लान का रिचार्ज करवा सकते हैं.


रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स को 98,99,118,139,187 और 198 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा. इसमें यूजर्स को और 90 दिन की वैधता मिलेगी. वहीं 180 दिनों के लिए यूजर्स को 319,333,349,395,444,447 और 551 रुपये का रिचार्ज करवाना पड़ेगा. बीएसएनएल का 75 रुपये का प्लान आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल में मौजूद नहीं है.