नई दिल्ली: मोबाइल डेटा अब इतना सस्ता हो गया है कि इसे कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. इसमें यूजर्स को वीडियो, मूवी और ऑनलाइन गाने सुनने की सुविधा मिलती है. और अपने यूजर्स को और खुश करने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर्स अब OTT प्लेयर्स के साथ साझेदारी कर रहें हैं जिससे फायदा दिया जा सके. एयरटेल एक डिजिटल प्रोग्राम लेकर आया है जिसे #AirtelThanks के नाम से जाना जाता है. इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को प्रीमियम कंटेंट की सुविधा और ऑनलाइन शॉपिंग वाउचर्स मिल रहें हैं.
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए यूजर्स को एयरटेल टीवी और माय एयरटेल एप्स में जाना होगा. इसकी शुरूआत सबसे पहले पोस्टपेड यूजर्स से हो रही है जहां उन्हें 199 रुपये का मंथली प्लान लेना पड़ेगा जहां उन्हें ZEE5 एप का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस एप को यूजर्स एयरटेल टीवी की मदद से इस्तेमाल कर पाएंगे.
दूसरा है 499 रुपये का प्लान जहां यूजर्स को तीन महीने के लिए नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. इसकी कीमत 1500 रुपये हैं. तो अगर आप नेटफ्लिक्स के पहले से ही सब्सक्राइबर हैं तो आपको 1500 रुपये का क्रेडिट मिलेगा. यूजर्स इसका फायदा एयरटेल टीवी और माय एयरटेल एप की मदद से उठा सकते हैं.
अंत वाला ऑफर भी प्रीपेड यूजर्स के लिए ही है. यूजर्स अगर फ्लिपकार्ट से स्मार्टफोन खरीदते हैं तो उन्हें 4500 रुपये का फायदा मिलेगा तो वहीं 100 जीबी 3 जी/4 जी डेटा दिया जाएगा. इसके लिए यूजर्स को 199, 249 और 448 रुपये का रिचार्ज करवाना होगा.