नई दिल्ली: रिलायंस जियो ही इकलौती ऐसी टेलीकॉम कंपनी नहीं है जो फीफा के लिए बेस्ट प्लान्स दे रही है. जिसमें फीफा वर्ल्ड कप 2018 को जियो टीवी पर दिखाया जा रहा है. लेकिन अब इस सूची में एयरटेल भी जुड़ गया है जो लाइव ब्रॉडकास्ट, मैच, स्टैटिक्स और दूसरी चीजों की जानकारी देगा.


एयरटेल ने अपने बयान में कहा कि, स्पोर्ट्स देखने वालों के लिए ये एक खुशखबरी ही है कि वो एयरटेल टीवी पर फीफा और उसके मैच से जुड़ी हई सारी जानकारी ले पाएंगे. वहीं वो इस वर्ल्ड कप को हिंदी और अंग्रेजी भाषा में भी देख पाएंगे. वहीं एयरटेल ने ये भी कहा कि वो मैच के कुछ रोमांचक क्लिप, मैट प्रिव्यू और दूसरी चीजें भी एयरटेल एप पर दिखाएगा.


टेलीकॉम कंपनी ने कहा कि एयरटेल यूजर्स को इसका फायदा उठाने के लिए उन्हें अपने एयरटेल टीवी एप को अपडेट करना होगा. अपडेट एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए होगा.


रिलायंस जियो का ऑफर


आपको बता दें कि एयरटेल के साथ रिलायंस जियो ने भी अपने जियो टीवी पर फीफा वर्ल्ड कप 2018 को ब्रॉडकास्ट करने का ऐलान किया है. फीफा वर्ल्ड कप 2018 की शुरूआत 14 जून से हो रही है. जियो यूजर्स पूरे मैच फ्री में देख सकते हैं. तो वहीं क्रिकेट में भी जियो यूजर्स भारत और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट को जियो टीवी एप पर देख सकते हैं.