जियो को बड़ा झटका, एयरटेल अगले हफ्ते लॉन्च करेगा फ्री VoLTE कॉल सर्विस- रिपोर्ट
लंबे वक्त से एयरटेल की VoLTE सर्विस का इंतजार अब खत्म होने वाला है. भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपनी VoLTE सर्विस अगले हफ्ते शुरु कर रही है.
![जियो को बड़ा झटका, एयरटेल अगले हफ्ते लॉन्च करेगा फ्री VoLTE कॉल सर्विस- रिपोर्ट Airtel To Start Offering Free Volte Calls From Next Week जियो को बड़ा झटका, एयरटेल अगले हफ्ते लॉन्च करेगा फ्री VoLTE कॉल सर्विस- रिपोर्ट](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/09/08144057/J61.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः लंबे वक्त से एयरटेल की VoLTE सर्विस का इंतजार अब खत्म होने वाला है. भारत की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपनी VoLTE सर्विस अगले हफ्ते शुरु करने वाली है. VoLTE कॉल में 4G डेटा के इस्तेमाल से कॉल की जाती है ऐसे में ये कस्टमर्स के लिए फ्री होगा. अभी भारतीय बाजार में केवल जियो अकेला ऐसा सर्विस प्रोवाइडर है जो VoLTE नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ आता है. जियो ऑल-डेटा नेटवर्क है ऐसे वो काल के लिए भी डेटा का ही इस्तेमाल करता है.
इकॉनमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक मुंबई में सबसे पहले कस्टमर्स को ये सुविधा मिलेगी. मुंबई यूजर्स सबसे पहले VoLTE का फीचर पा सकेंगे. जल्द ही ये दूसरे शहरों दिल्ली औऱ कोलकाता में भी शुरु किया जाएगा.
आपको बता दें लंबे वक्त से एयरटेल अपनी VoLTE सर्विस पर काम कर रहा है. जियो के आने के बाद ये भारत में इस नेटवर्क का चलन तेजी से बढ़ा है. देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी की ओर से मुंबई में पिछलों कुछ महीनों से वीओएलटीई सर्विस का ट्रायल भी चल रहा था और अब इसके अगले हफ्ते रही लॉन्च होने की खबर है.
क्या होती है VoLTE सर्विस
VoLTE ऐसी मोबाइल कॉलिंग सर्विस होती है जिसके जरिए यूजर्स का कॉल डेटा के फॉर्म में कनेक्ट रहता है. VoLTE सर्विस में यूजर्स को बिना डेटा कनेक्शन के वीडियो कॉल करने का विकल्प भी मिलता है. इसकी कॉल क्वालिटी साधारण कॉल की तुलना में ज्यादा बेहतर होती है.
VoLTE सर्विस की शुरुआत के साथ एयरटेल देश में यह सेवा देने वाली दूसरी कंपनी बन जाएगी. माना जा रहा है कि वोडाफोन भी जल्द ही इस सेवा को लॉन्च कर सकता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)