नई दिल्लीः वोडाफोन ने हाल ही में अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए नया वोडाफोन बेसिक रेड प्लान उतारा था औ इसी के साथ अब प्रीपेड की दुनिया में भी टैरिफ वॉर तेज हो गई है. इसकी कड़ी में अब एयरटेल ने अपने पोस्टपेड प्लान को अपडेट किया है. एयरटेल ने दो प्लान 799 रुपये और 1199 रुपये वाला प्लान अपडेट किया है. अब 799 रुपये वाला प्लान 100 जीबी 3G/4G डेटा एक महीने के लिए देता है और वहीं 1199 रुपये वाले प्लान में 120 जीबी 3G/4G डेटा मिलेगा. एयरटेल ने अपने दोनों प्लान में ठोस इजाफा किया है. इससे पहले 799 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान में 60जीबी डेटा दिया जा रहा था, तो वहीं 1199 रुपये वाले प्लान में 100 जीबी डेटा दिया जा रहा था.
799 रुपये वाले नए अपडेटेड प्लान की बात करें तो इसमें 100 जीबी डेटा, अनलिमटेड लोकल-एसटीडी कॉल, फ्री रोमिंग कॉल्स, एक साल तक का एमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन, विंक म्यूजिक सब्सक्रिप्शन, एयरटेल टीवी एक्सेस और हैंडसेट प्रोटेक्शन दिया जा रहा है. वहीं, दूसरी ओर 1199 रुपये वाले प्लान में अब 120 जीबी डेटा अनलिमटेड लोकल-एसटीडी कॉल, एमेजन प्राइम, विंक म्यूजिक, एयरटेल टीवी के सब्सक्रिप्शन फ्री दिए जा रहे हैं. हैंडसेट प्रोटेक्शन भी इसमें दिया जा रहा है.
पिछले महीने एयरटेल ने अपना 649 रुपये वाला प्लान अपग्रेड किया था. इस प्लान में अब 90 जीबी 3G/ 4G डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग बेनेफिट दिए जा रहे हैं. बाकी सभी पोस्टपेड प्लान की तरह एयरटेल का ये प्लान भी डेटा रोलओवर की सुविधा देता है. इसमें यूजर का बचा हुआ डेटा अगले महीने की बिल साइकिल में जोड़ दिया जाता है.