नई दिल्ली: एयरटेल दूसरे टेलीकॉम कंपनियों को टक्कर देने के लिए लगातार नए नए स्कीम निकाल रहा है इसमें सबसे बड़ा स्कीम है यूजर्स को मुफ्त में डेटा और कॉल देना. इसी को देखते हुए अब कंपनी एक और डील के साथ आई है. 4G हॉटस्पॉट के डिवाइस को अब बदला गया है. यूजर्स अगर इस नए डिवाइस को खरीदते हैं तो उन्हें ऑफर मिलता है. पहले की बात करें तो यूजर्स को 399 रूपये में 50 जीबी डेटा मिलता था. लेकिन अब यूजर्स को ये दो नए प्लान का फायदा तब मिलेगा अगर वो 4जी हॉटस्पॉट डिवाइस को 15,00 रूपये में खरीदते हैं.


क्या है ऑप्शन


डिवाइस के साथ यूजर्स को 499 रुपये का इंफिनिटी पोस्टपेड प्लान चुनना होगा. यहां यूजर्स को 75 जीबी डेटा दिया जा रहा है. इस डेटा बेनेफिट्स का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों को अपना हॉटस्पॉट नंबर 499 रुपये के इंफीनिटी पोस्टपेड प्लान के साथ रिचार्ज कराना होगा. इसी तरह एयरटेल 4G हॉटस्पॉट डिवाइस के यूजर्स के लिए दूसरा विकल्प भी उपलब्ध है. इसमें यूजर्स को प्रीपेड प्लान रिचार्ज कराना होगा. इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा मिलेगा और इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन होगी. बता दें कि इस दौरान अगर डेटा खत्म हो जाता है तो यूजर्स की स्पीड 80kbps हो जाएगी.


क्या खास है 4जी हॉटस्पॉट में


इसमें एक साथ 10 डिवाइस कनेक्ट कर सकते हैं. वहीं 4जी न चलने पर भी आप 3जी चला सकते हैं.