नई दिल्ली: देश के कई इलाकों में इस वक्त भारी बारिश देखने को मिल रही है. कुछ जगहों पर बारिश की वजह से या तो बाढ़ आ चुकी है, या फिर बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बाढ़ की गंभीर स्थिति हो देखते हुए एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन में अपने सब्सक्राइबर्स की मदद के लिए एक कदम आगे बढ़ाया है. बाढ़ प्रभावित इलाकों में देश की ये तीनों बड़ी टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को फ्री टॉक टाइम को डेटा उपलब्ध करवा रही है.
एयरटेल ऐसे कर रहा है मदद
एयरटेल के ज्यादातर यूजर्ज असम बाढ़ की वजह से प्रभावित हुए हैं. एयरटेल असम के 30 जिलों में अपने यूजर्स को फ्री टॉक टाइम देने के साथ ही डेटा बेनिफिट भी दे रहा है. असम में यूजर्स को 5GB तक इंटरनेट डेटा मुहैया करवाया जा रहा है. इसके साथ ही एयरटेल ने बाढ़ प्रभावित इन इलाकों में यूजर्स के नंबर की वैलिडिटी को भी बढ़ाने का फैसला किया है.
एयरटेल के नॉर्थ ईस्ट के अधिकारी सॉवन ने कहा, ''हमने यह कदम सरकार और नागरिकों की मदद के लिए उठाया है. हम चाहते हैं कि प्राकृतिक आपदा की स्थिति में हमारे यूजर्स किसी तरह से अपने परिवारों से जुड़े रहें.''
वोडाफोन-आइडिया ने उठाया ये कदम
वोडाफोन-आइडिया ने अपने यूजर्स को फ्री टॉक टाइम और 5GB तक इंटरनेट डेटा उपलब्ध करवा दिया है. कंपनी ने बताया है कि उसके इस कदम का फायदा असम में 10 लाख यूजर्स को मिलेगा. इंटरनेट डेटा के जरिए लोगों को मुश्किल हालात में डिजिटल पेमेंट में फायदा हो सकता है.
वोडाफोन इंडिया के असम बिजनेस हेड मोहित ने कहा, ''हम असम के लोगों के मदद के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हमारा मानना है कि ऐसी स्थिति में कनेक्विटी को बेहतर बनाकर लोगों की बड़ी मदद की जा सकती है. फ्री कॉलिंग और डेटा इस मुश्किल समय में यूजर्स के लिए जरूर काम आएगा.''