इंडियन मार्केट में कम कीमत वाले स्मार्टफोन्स की बिक्री सबसे ज्यादा होती है. रिचार्ज प्लान्स के बारे में जब बात होती है तो ज्यादातर लोग अपना बजट 100 रुपये से कम ही रखना पसंद करते हैं. भारतीय यूजर्स की इस मांग को टेलीकॉम कंपनियां अब अच्छे से पहचान गई हैं, इसलिए मार्केट में 100 रुपये से कम बजट में एक से एक प्लान पेश कर रही है.
वोडाफोन
वोडाफोन ने 24 रुपये में एक रिचार्ज प्लान पेश किया है जो कि 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर करत है. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 29 दिन की वैलेडिटी मिलती है. वोडाफोन के 95 रुपये के प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 500MB डेटा का लाभ मिलता है. इस प्लान ने 95 रुपये का टॉकटाइम भी दिया जाता है. इतना ही नहीं कॉल रेट का चार्ज भी 60 पैसा प्रति मिनट लगता है.
एयरटेल
एयरटेल में यूजर्स को 36 रुपये के रिचार्ज में 26 रुपये का टॉक टाइम मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें 100MB डेटा भी मिलता है. इसके अलावा एयरटेल 65 रुपये के प्लान में 55 रुपये का टॉक टाइम और 200MB डेटा मिलता है. एयरटेल की इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है और इसमें कॉल रेट का चार्ज 60 पैसे प्रति मिनट है.
जियो
बाकी रिचार्ज प्लान्स की तरह जियो इस सेगमेंट में भी बाकी कंपनियों से काफी सस्ते और बेहतर प्लान ऑफर करता है. जियो के 49 रुपये के प्लान में 1GB डेटा मिलता है. वहीं 99 रुपये के प्लान में यूजर्स को 14GB डेटा का लाभ भी मिलता है. इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटिड कॉलिंग का फायदा भी मिलता है.