नई दिल्लीः दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल के सीईओ (भारत-दक्षिण एशिया) गोपाल विट्ठल ने कहा कि कंपनी वॉइस ओवर एलटीई (VoLTE) सेवा के लिए पांच शहरों में टेस्टिंग चल रही है और इस साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा.


विट्ठल ने कहा, "हम अभी टेस्टिंग के बीच में हैं. हम पहले ही पांच शहरों में टेस्ट प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं. साल के अंत तक हम इसे लॉन्च करने करेंगे."


आज एयरटेल ने नई दिल्ली में अपने एक इवेंट में प्रोजेक्ट नेक्स्ट सर्विस का ऐलान किया.ये सर्विस कंपनी के पोस्टपेड यूजर्स के लिए होगी और इस प्रोजेक्ट का लाभ यूजर्स अगस्त महीने से उठा पाएंगे. इस प्रोजेक्ट के तहत कंपनी के पोस्टपेड यूजर्स महीना खत्म होने के बाद प्लान में बचे 3G या 4G डेटा को अगले महीने के लिए कैरी-फॉर्वर्ड (आगे बढ़ाया) कर सकेंगे. शर्त है कि यूजर को अगले महीने भी अपना वहीं प्लान रखना होगा जो पिछले महीने था यानी अगर आपने प्लान बदल लिया तो आप डेटा अगले महीने में शिफ्ट नहीं करा सकेंगे.


क्या होती है VoLTE सर्विस


वीओएलटीई ऐसी मोबाइल कॉलिंग सर्विस होती है जिसके जरिए यूजर्स का कॉल डेटा के फॉर्म में कनेक्ट रहता है. वीओएलटीई सर्विस में यूजर्स को बिना डेटा कनेक्शन के वीडियो कॉल करने का विकल्प भी मिलता है. इसकी कॉल क्वालिटी साधारण कॉल की तुलना में ज्यादा बेहतर होती है. वीओएलटीई सर्विस की शुरुआत के साथ एयरटेल देश में यह सेवा देने वाली दूसरी कंपनी बन जाएगी. माना जा रहा है कि वोडाफोन भी जल्द ही इस सेवा को लॉन्च कर सकता है.