इंडियन टेलीकॉम मार्केट में जियो की एंट्री के बाद से ही रीचार्ज प्लान्स की कीमतों में भारी कटौती देखने को मिली है. जियो के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से भी एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसी बड़ी कंपनियां समय-समय पर नए-नए डेटा और कॉलिंग प्लान लॉन्च करती रहती हैं.


इस समय एयरटेल, वोडाफोन और रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी तीन टेलीकॉम कंपनियां हैं. हम आपको इन तीनों कंपनियों के 250 रुपये या उससे थोड़ा ज्यादा के बेस्ट रीचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं. 250 रुपये के करीब खर्च करने पर यूजर्स को 1GB डेटा के साथ फ्री कॉलिंग का लाभ भी मिलता है.


एयरटेल इस वक्त अपने यूजर्स को 399 रुपये का डेटा प्लान दे रहा है. इस प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2 GB डेटा का फायदा मिलता है. इस पैक में यूजर्स अनलिमिटिड फ्री कॉलिंग का मजा तो ले ही सकते हैं, इसके साथ ही उन्हें हर दिन 100 मैसेज भी फ्री मिलते हैं. इस पैक में एयरटेल टीवी जैसी सर्विस का लाभ भी मिलता है.


रिलायंस जियो 198 रुपये के पैक में ही 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 2GB डेटा का लाभ देती है. जियो के पैक में भी यूजर्स को फ्री कॉलिंग और हर दिन 100 मैसेज का फायदा भी मिलता है. हालांकि जियो के इस पैक का फायदा उठाने के लिए यूजर्स के पास 99 रुपये सलाना की कीमत वाली प्राइम मेंबरशिप होना जरूरी है.


वोडाफोन इन दोनों कंपनियों की तुलना में सबसे मंहगी है. वोडाफोन में यूजर्स को 399 रुपये खर्च करने पर हर दिन सिर्फ 1.6GB डेटा ही मिलता है. हालांकि वोडाफोन में भी यूजर्स को फ्री कॉलिंग और 100 मैसेज का लाभ भी मिलता है. इसके अलावा वोडाफोन पर लाइव टीवी, फिल्म जैसी सर्विस वोडाफोन प्ले स्टोर से मिलती है.