नई दिल्लीः  Airtel वाई-फाई कॉलिंग सर्विस के ग्राहकों की संख्या 10 लाख से भी ज्यादा हो गई है, कंपनी ने खुद इस बात की घोषणा की है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले रिलायंस जियो वाई-फाई कॉलिंग की घोषणा की थी, जिसके बाद Airtel ने कहा था कि उसकी Wi-Fi कॉलिंग सर्विस देशभर में उपलब्ध हो गई है और यह अब 100 से ज्यादा स्मार्टफोन्स को सपॉर्ट करती है.


जानकारी के लिए बता दें कि एयरटेल ने दिसम्बर महीने में भारत की पहली VoWi-Fi सर्विस को लॉन्च किया था जिसका नाम Airtel Wi-Fi कॉलिंग रखा था. लेकिन उस समय एयरटेल की यह सर्विस कुछ लिमिटेड सर्किल्स में ही उपलब्ध थी और 40 स्मार्टफोन्स को ही सपॉर्ट कर रही थी.


वहीं रिलायंस की Jio Wi-Fi कॉलिंग देश भर में उपलब्ध होने के बाद Airtel ने भी कहा है कि उसकी वाई-फाई कॉलिंग सर्विस अब किसी भी नेटवर्क पर काम करेगी. आपको बता दें कि एयरटेल की वाई-फाई कॉलिंग सर्विस पहले Airtel Xstream Fibre नेटवर्क पेर उपलब्ध थी.


एयरटेल के मुताबिक उसकी वाई-फाई कॉलिंग को लॉन्च के तीन हफ्ते से कम में 10 लाख से ज्यादा यूजर्स मिल चुके हैं. कंपनी ने शुरुआत में सिर्फ चार सर्किल्स में वाई-फाई सर्विस लॉन्च की थी. बाद में कंपनी ने इस सर्विस का दायरा बढ़ाकर देश भर में कर दिया है.


Airtel ने दूसरे ब्रॉडबैंड ऑपरेटरों के लिए भी सर्विस ओपन की है. एयरटेल मोबाइल ग्राहक किसी भी वाई-फाई नेटवर्क के जरिए इस सर्विस तक पहुंच बना सकते हैं. कुछ ही दिनों के भीतर सर्विस को सपॉर्ट करने वाले स्मार्टफोन्स की संख्या को 40 कर दिया गया और अब 100 से ज्यादा स्मार्टफोन्स इस सर्विस को सपॉर्ट कर रहे हैं. कंपनी को उम्मीद है आने वाले कुछ हफ़्तों में ग्राहकों की संख्या में और भी ज्यादा इजाफा आएगा.