नई दिल्ली: इसमें कोई दो राय नहीं कि भारत में ऑडियो और वीडियो स्ट्रिमिंग एप के यूजर्स अब लगातार बढ़ रहे हैं. कारण है डेटा प्लान का सस्ता होना. एक और कारण ये भी है कि स्पॉटिफाई, गाना, एपल म्यूजिक, हॉटस्टार, नेटफ्लिक्स, एमेजन और प्राइम वीडियो अब भारत में काफी मशहूर हो चुके हैं. लेकिन अब एयरटेल इन सभी को टक्कर देना चाहता है. जहां अब कंपनी ने अपने वीडियो स्ट्रिमिंग एप का एलान कर दिया है. एप का नाम विंक ट्यूब है.
विंक ट्यूब सर्विस को फिल्हाल एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लॉन्च किया जा रहा है जहां इसे 200 मिलियन स्मार्टफोन यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा. भारत के लिए बनाए गए इस एप की सर्विस को टायर 2, टायर 3 शहर और गांवों में दिया जाएगा. इस एप में यूजर्स ऑडियो और वीडियो गाने सुन सकेंगे. विंक के संगीत प्लेटफार्म का दावा है कि उसके प्रयोगकर्ताओं की संख्या 10 करोड़ है.
भारती एयरटेल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (कंटेंट एंड एप्स) समीर बत्रा ने कहा, ‘‘विंक ट्यूब के उपयोक्ताओं के पास यह विकल्प होगा कि वे जो गाना देखना चाहते हैं उसका वीडियो देख सकें. यदि वे सिर्फ गाना सुनना चाहते हैं तो यह विकल्प भी उनके पास होगा.’’ बत्रा ने बताया कि यह एप 12 क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध होगा। इनमें कन्नड़, तेलुगू, तमिल और भोजपुरी शामिल हैं.
विंक ट्यूब में 40 लाख गानें होंगे तो वहीं एप का साइज 5 एमबी होगा. वहीं ये 12 भारतीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आएगा. एयरटेल यूजर्स को इस एप के लिए कोई चार्ज नहीं देना होगा तो वहीं दूसरे यूजर्स के लिए पहले 30 दिन मुफ्त होंगे उसके बाद 99 रुपये प्रति महीने देने होंगे.