नई दिल्ली: टेलीकॉम ऑपरेटर्स एक दूसरे को टक्कर देने के लिए रोजाना अपने प्लान में बदलाव कर रहे हैं जिसमें यूजर्स को कॉल और डेटा बेनिफिट्स की सुविधा मिल रही है. अब भारती एयरटेल अपना नया प्लान लेकर आया है जिसकी कीमत 398 रुपये है. एयरटेल का मकसद रिलायंस जियो के 398 और 349 रुपये के प्लान को टक्कर देना है. एयरटेल का ये प्लान वोडाफोन के भी 399 रुपये के प्लान को टक्कर देगा.


एयरटेल का 398 रुपये का प्लान 22 टेलीकॉम सर्कल में उपलब्ध है. प्लान की वैधता 70 दिनों की है जहां यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी का हाईस्पीड 3जी 4जी डेटा की सुविधा दी जाएगी. प्लान में यूजर्स को कुल 105 जीबी डेटा दिया जाएगा. प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 90 लोकल और नेशनल एसएमएस की सुविधा मिल रही है.

रिलायंस जियो के प्लान की अगर बात करें तो 100 एसएमएस के साथ अनलिमिटेड लोकल एसटीडी और आउटगोइंग कॉल की सुविधा मिल रही है वो भी बिना एफयूपी के. दोनों प्लान में 70 दिनों की वैधता है वो भी डेटा बेनिफिट्स के साथ. 349 रुपये के प्लान में 1.5 जीबी डेटा कि सुविधा मिलती है जबकि 398 रुपये के प्लान में रोजाना 2 जीबी डेटा. प्लान जियो एप सूट की भी सुविधा है.

वोडाफोन के 399 रुपये के प्लान में 70 दिनों की वैधता मिलती है जहां अनलिमिटेड लोकल नेशनल कॉलिंग के साथ रोजाना 100 एसएमएस भी है. हालांकि यहां एक छोटा से पेंच है. एयरटेल और जियो जहां अनलिमिटेड कॉलिंग बिना किसी एफयूपी के दे रहें हैं तो वहीं वोडफोन में ये सुविधा नहीं है. वोडाफोन अपने यूजर्स को रोजाना 1.4 जीबी डेटा दे रहा है.