Airtel Prepaid Plan: टेलीकॉम सेक्टर में जियो की एंट्री के बाद से ही एयरटेल को अपने प्रीपेड प्लान्स में कई बदलाव करने पड़े हैं. जियो की चुनौती से निपटने के लिए एयरटेल ने 398 रुपये का नया रीचार्ज प्लान पेश किया है. एयरटेल का नया प्लान पहले से ज्यादा वैलिडिटी के साथ आएगा. 398 रुपये के प्लान में यूजर्स को हर दिन 1.5GB डेटा और अनलिमिटिड कॉल का लाभ मिलेगा.


एयरटेल ने 398 रुपये का प्लान उन यूजर्स के लिए पेश किया है, जो अनलिमिटिड कॉल के साथ, मैसेज और डेटा का इस्तेमाल भी करते हैं. एयरटेल की वेबसाइट के मुताबिक इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 90 मैसेज फ्री मिलेंगे, जबकि इस प्लान की वैलिडिटी 79 दिन की होगी. एयरटेल के ज्यादातर प्लान्स में यूजर्स के हर दिन 100 मैसेज फ्री मिलते हैं.


एयरटेल का एक 399 रुपये का प्लान भी आता है. एयरटेल के 399 रुपये के प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1GB डेटा मिलता है. एयरटेल पहले 399 रुपये के प्लान में 1.4GB डेटा देता था, लेकिन कुछ दिन पहले कंपनी ने डेटा में कमी कर दी.


हालांकि एयरटेल के 399 रुपये के प्लान में यूजर्स को हर दिन 100 मैसेज के साथ अनलिमिटिड कॉल मिलती हैं. एयरटेल का 398 रुपये का प्लान जियो के 398 रुपये के प्लान को चुनौती देगा. जियो 398 रुपये में 70 दिन की वैलिडिटी के साथ 2GB डेटा देता है.


जियो का एक प्लान 399 रुपये का है. 399 रुपये के प्लान में जियो 84 दिन की वैलिडिटी देता है, पर उसमें हर दिन 1.5GB डेटा ही मिलता है. वहीं वोडाफोन के 399 रुपये के प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 1GB डेटा मिलता है.