नई दिल्लीः कतर की प्रमुख समाचार एजेंसी अल जजीरा की वेबसाइट पर साइबर हमले की कोशिशें की जा रही है. अल जजीरा ने खुद इस बात की जानकारी ट्वीट और एक खबर के माध्यम से दी है. बयान में बताया गया है कि अल जजीरा मीडिया नेटवर्क की वेबसाइट और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लगातार हमले की कोशिशें हो रही हैं. हालांकि ये साइबर हमले सफल हुए हैं या नहीं इस पर साफ जानकारी नहीं दी गई है.
अपनी रिपोर्ट में अलजजीरा ने बताया है कि पिछले महीने ही हमारी वेबसाइट हैक कर ली गई थी, हैक करने के बाद गलत सूचनाएं पब्लिश की गईं और नतीजा हुआ कि इन सूचनाओं की वजह से ही गल्फ देश (सउदी अरब, मिस्र, यूएई, लीबिया, मालदीव, यमन) ने कतर के साथ अपने संबंध खत्म कर लिये..
आपको बता दें कि कतर पर इरान और ब्रदरहुड को सपोर्ट करने का आरोप लगाते हुए यूएई, मिस्त्र, लीबीया, यमन सहित कई देशों ने अपने रिश्ते खत्म कर लिए हैं. इन साइबर हमलों को लेकर कतर सरकार ने अमेरिकी सरकार से मदद की मांग की है.