बीजिंग: चीनी ई कॉमर्स जाएंट अलीबाबा ने पिछले साल के सिंग्ल्स डे सेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कंपनी ने इस साल अपने एनुअल ऑनलाइन शॉपिंग फियस्टा के दौरान एक दिन में कुल 2430 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं इस दौरान कंपनी ने शुरूआती 5 मिनट में 300 करोड़ रुपये का सामान बेच दिया.


इस रिकॉर्ड सेल की बदौलत कंपनी ने पिछले साल के सिंग्ल्स डे रिकॉर्ड सेल के आंकड़े को तोड़ दिया है जहां अभी भी 24 घंटे वाले सेल के खत्म होने में 8 घंटे का समय बाकी है. रिपोर्ट में इस बात का खुलासा किया गया है कि सेल के दौरान यूजर्स ने कुल 16800 करोड़ रुपये खर्च किए. 11वें महीने की 11 तारीख को आयोजन के कारण ‘डबल-11’ भी कहलाने वाले इस शॉपिंग फेस्टिवल में पिछले साल अलीबाबा ग्रुप को कुल 2530 करोड़ रुपये के ऑर्डर्स मिले थे. बता दें कि इस सेल के दौरान सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रॉडक्ट्स शाओमी, एपल और डायसन ब्रैंड्स के रहे.



अलीबाबा के सीईओ डेनियल झांग ने शंघाई में संवाददाताओं से कहा, 'हम महसूस कर सकते हैं कि व्यापारी इंटरनेट को पूरी तरह अपना रहे हैं और खपत बढ़ाने में मदद कर रहे हैं.' अलीबाबा की इस धमाकेदार सेल के खरीददार लॉस एंजेलिस, टोकयो और फ्रैंकफर्ट के भी लोग थे. लोगों ने इस सेल में डायपर से लेकर मोबाइल हर चीज़ की खरीददारी की. जानकारों के मुताबिक हाल के दिनों में चीन की अर्थव्यवस्था में कमज़ोरी आई है. ऐसे में अलीबाबा के मुनाफे में भी कमी आ सकती है.

बढ़ती गई कंपनी की बिक्री

चीन की सबसे बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी अलीबाबा की बात करें तो 2013 में अलीबाबा ने सिंगल्स डे पर 5.8 बिलियन डॉलर (580 करोड़ डॉलर) के उत्पादों की बिक्री की थी. 2014 में यह बिक्री बढ़कर 930 करोड़ डॉलर पर पहुंच गई. 2015 में अलीबाबा ने 1430 करोड़ डॉलर, 2016 में 1780 करोड़ डॉलर और बीते साल यानी 2017 में बिक्री का यह आंकड़ा 2540 करोड़ डॉलर पर पहुंच गया.