नई दिल्ली: सैमसंग और LG के बाद आखिरकार भारत का नंबर एक स्मार्टफोन ब्रैंड भी शायद फोल्डेबल स्मार्टफोन लेकर आ सकता है. सैमसंग ने अपने फोल्डेबल फोन का नाम गैलेक्सी F रखा और कंपनी इसी साल फोन को लॉन्च कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ शाओमी की तरफ से एक छोटा सा 19 सेकेंड का वीडियो ऑनलाइन लीक हो रहा है जिसमें फोल्डेबल फोन को दिखाया गया है.
19 सेकेंड के इस वीडियो को मशहूर टिप्स्टर इवान ब्लास ने शेयर किया है. वीडियो में एक टैबलेट दिख रहा है जो फोल्ड होकर फोन बन जा रहा है. बात दें कि इस वीडियो की पुष्टि खुद टिप्स्टर भी नहीं करता है और न ही ऐसा कुछ शाओमी की तरफ से कहा गया है. वहीं अगर फोन को करीब से देखा जा रहा है तो ये Xiaomi के MIUI से मिल रहा है.
बता दें कि दुनिया का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन रॉयल पाई ने लॉन्च किया था. जिसके बाद अपने एनुअल डेवलपर कांफ्रेंस में सैमसंग ने एलान किया कि वो साल 2019 में इस फोन को लॉन्च करने वाला है. हालांकि अब सभी बड़ी कंपनियां इस प्लान पर कायम है तो वहीं अब ओप्पो ने भी इस बात का एलान कर दिया है कि वो भी फोल्डेबल फोन लेकर आने वाला है.
फोल्डेबल फोन से एक बात तो तय है कि साल 2019 स्मार्टफोन यूजर्स के लिए काफी शानदार होने वाला है. तो वहीं अब सोनी ने भी एक पेटेंट फाइल र दिया है जहां डिस्प्ले पर ट्रांस्पेरेंट स्क्रीन दिया जाएगा तो वहीं दो स्क्रीन वाले स्मार्टफोन भी आने लगे हैं.