OnePlus 7 का डिजाइन हुआ लीक, इस साल के पहले हॉफ में नॉच- लेस डिजाइन के साथ फोन को किया जाएगा लॉन्च
पिछले महीने वनप्लस 7 की एक तस्वीर लीक हुई और कहा गया कि फोन फुल स्क्रीन डिजाइन के साथ आएगा वो भी बिना नॉच और कैमरे के साथ. लेकिन अब इटालियन ब्लॉग Tutto Android के अनुसार वनप्लस 7 का एक और इमेज लीक हुआ है.
नई दिल्ली: वनप्लस अपने अगले स्मार्टफोन यानी की वनप्लस 7 को साल 2019 के पहले हॉफ में लॉन्च कर सकता है. तो वहीं इसके दूसरे पार्ट को दूसरे हॉफ में. चीनी कंपनी इस साल पहला 5जी फोन लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसके बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी नहीं है. लेकिन एक लीक ने इसके डिजाइन की जानकारी दे दी है.
पिछले महीने वनप्लस 7 की एक तस्वीर लीक हुई और कहा गया कि फोन फुल स्क्रीन डिजाइन के साथ आएगा वो भी बिना नॉच और कैमरे के साथ. लेकिन अब इटालियन ब्लॉग Tutto Android के अनुसार वनप्लस 7 का एक और इमेज लीक हुआ है.
हालांकि हम इस लीक की पुष्टी नहीं करते हैं लेकिन ऐसा जरूर कहा जा रहा है कि ये फोन का पहला लुक हो सकता है. ट्विटर पर लीक हुए इमेज में कहा जा रहा है फोन पूरे स्क्रीन डिजाइन के साथ आएगा तो वहीं फोन के टॉप पर कोई नॉच नहीं दिया जाएगा. वहीं फोन ओप्पो फाइंड X या शाओमी मी मिक्स 3 का डिजाइन अपना सकता है.