AMANI ने भारत में लॉन्च किया नया फ़ास्ट चार्जिंग पावर बैंक, कीमत महज इतनी
कंपनी ने इस पावर बैंक में हार्ड ABS प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है. सेफ्टी के लिये इसमें हाई क्वालिटी चिपसेट (9 लेयर्स) की एडवांस्ड सुरक्षा मिलती है. इतना ही नहीं गिरने पर भी यह पावर बैंक सुरक्षित रहता है.
![AMANI ने भारत में लॉन्च किया नया फ़ास्ट चार्जिंग पावर बैंक, कीमत महज इतनी AMANI launched ASP AM 108 10000 mAh Power Bank in india know price AMANI ने भारत में लॉन्च किया नया फ़ास्ट चार्जिंग पावर बैंक, कीमत महज इतनी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/03/20044502/AMANI-powerbank.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: भारत की प्रमुख मोबाइल एसेसरीज निर्माता कंपनी AMANI ने भारत में अपना नया फ़ास्ट चार्जिंग वाला पावर बैंक लॉन्च किया है. इसका डिजाइन और और इसके फीचर्स इसे अपने सेगमेंट में बेहतर प्रोडक्ट बनाते हैं. अगर आप भी एक नया पावर बैंक खरीदने की सोच रहे हैं तो इस रिपोर्ट पर गौर करें-
कीमत और उपलब्धता
AMANI के ASP-AM-108 पावर बैंक की कीमत 1,279 रुपये रखी है. कंपनी इस यूनिट पर 6 महीने की वारंटी ऑफर कर रही है. ग्राहक इसे AMANI वेबसाइट के अलावा देश के प्रमुख डीलर्स से खरीद सकते हैं. यह पावर बैंक ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन में मिलता है.
फीचर्स
AMANI के ASP-AM-108 पावर बैंक का डिजाइन कॉम्पैक्ट है, ऐसे में इसे इस्तेमाल करना और कैरी करना आसान बनता है. कंपनी ने इसमें हार्ड ABS प्लास्टिक का इस्तेमाल किया है. सेफ्टी के लिये इसमें हाई क्वालिटी चिपसेट (9 लेयर्स) की एडवांस्ड सुरक्षा मिलती है. इतना ही नहीं गिरने पर भी यह पावर बैंक सुरक्षित रहता है.
फ़ास्ट चार्ज
इस पावर बैंक में at 5 V/2 A और 9 V/2 A चार्जिंग पॉइंट का ऑप्शन मिलता है. इसमें 10000mAh की lithium-polymer बैटरी लगी है. यह पावर बैंक ब्लूटूथ हैंडसेट, वायरलेस स्पीकर्स, टेबलेट, कैमरा और आई पॉड्स जैसे अन्य डिवाइसेस को आसानी से चार्ज कर सकता है. इसमें LED इंडिकेटर लाइट्स दी गई हैं जिनकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि इसमें कितनी बैटरी बची है. इस पावर बैंक को फुल चार्ज होने में 5 से 7 घंटे का समय लगता है.
पावर बैंक के फुल चार्ज होने पर कौनसा डिवाइस कितनी बार हो सकता है चार्ज
- iPhone 8: 4.6 बार हो सकता है चार्ज
- Samsung Galaxy J7: 2 बार हो सकता है चार्ज
- MI Redmi 6: 2.1 बार हो सकता है चार्ज
- Vivo V3: 2.16 बार हो सकता है चार्ज
कंपनी के मुताबिक यह पावर बैंक पूरी तरह से सुरक्षित है इसे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. यह आपके डिवाइस को भी सुरक्षा प्रदान करता है.
यह भी पढ़ेंXiaomi ने भारत में लॉन्च किया नया फ़ास्ट कार चार्जर, कीमत 799 रुपये
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)