Amazfit GTS 4 Mini जल्द होगी लॉन्च, मिलेगा ऑलवेज ऑन डिस्प्ले के साथ 45 दिन का बैटरी बैकअप
Amazfit GTS 4 Mini में 270mAh की बैटरी है. कंपनी ने दावा किया है कि नॉर्मल यूज में इसे 15 दिनों तक चलाया जा सकता है, वहीं बैटरी सेवर मोड में यह 45 दिनों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.
Amazfit GTS 4 Mini: चीनी स्मार्ट वियरेबल ब्रांड अमेजफिट नई स्मार्टवॉच Amazfit GTS 4 Mini को जल्द ही भारतीय बाज़ार में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस वॉच को 16 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जा रहा है. Amazfit GTS 4 Mini एक कॉम्पैक्ट और पावरपैक्ड डिवाइस है, जो अल्ट्रा स्लिम लाइट डिजाइन और Zepp OS के सपोर्ट से लैस है. कंपनी ने दावा किया है कि छोटा और कॉम्पैक्ट होने के बाद भी यह वॉच बैटरी सेवर मोड पर 45 दिन का बैटरी बैकअप दे सकती है. चलिए जानते हैं इस वॉच के अन्य खास फीचर्स के बारे में...
Amazfit GTS 4 Mini के Specifications
- GTS 4 Mini स्मार्टवॉच में 1.65 इंच की एमोलेड स्क्रीन दी जाएगी, जो 336x384 पिक्सल रिजॉल्यूशन के सपोर्ट के साथ आती है.
- Amazfit GTS 4 Mini वॉच में 309ppi पिक्सल की डेंसिटी (Density) और ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर्स (AOD) दिया जा रहा है.
- Amazfit GTS 4 Mini वॉच में एल्युमिनियम एलॉय मिडिल फ्रेम के साथ ब्लूटूथ v5.2 की कनेक्टिविटी दी गई है.
- Amazfit GTS 4 Mini को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए 5ATM की रेटिंग मिली है.
- Amazfit GTS 4 Mini वॉच में बिल्ट-इन Amazon Alexa वॉइस असिस्टेंट है.
- Amazfit GTS 4 Mini में 270mAh की बैटरी है. कंपनी ने दावा किया है कि नॉर्मल यूज में इसे 15 दिनों तक चलाया जा सकता है, वहीं बैटरी सेवर मोड में यह 45 दिनों का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है.
- Amazfit GTS 4 Mini वॉच 9.1mm अल्ट्रा स्लिम है. वहीं, इसका वजह 19 ग्राम है.
- Amazfit की GTS 4 Mini वॉच में 24 घंटे SpO2 रीडिंग और हार्ट रेट ट्रैकिंग मॉनिटर और बॉयोट्रैकर जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.
- Amazfit GTS 4 Mini में साइकलिंग, रनिंग, वॉकिंग जैसे 120 से अधिक स्पोर्ट्स मोड हैं.
- Amazfit GTS 4 Mini वॉच में पांच सेटेलाइट पोश्चरिंग (Satellite Positioning) सिस्टम भी दिए गए हैं.
- Amazfit GTS 4 Mini में स्लीप मॉनिटर, ब्लडप्रेशर, स्ट्रेस ट्रैकर, वेदर अपडेट, स्मार्ट नोटिफिकेशन, स्टॉप वॉच, अलार्म वॉच, सेडेंटरी रिमाइंडर और ब्लड ऑक्सीजन ट्रैकर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं.
Amazfit GTS 4 Mini की कीमत
Amazfit GTS 4 Mini को चार कलर ऑप्शन मिडनाइट ब्लैक (Midnight lack), मिंट ब्लू (Mint Blue), मूनलाइट व्हाइट (Moonlight White) और फ्लेमिंगो पिंक (Flamingo Pink) में पेश किया जाएगा. इस वॉच की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है. बता दें, इस वॉच के लिए कंपनी की ओर से लॉन्चिंग डे पर 1000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. डिस्काउंट के साथ आप इसे 6,999 रुपये में अपना बना सकते हैं. इस वॉच को अमेजफिट इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट और ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेजन से खरीदा जा सकेगा.
भारत के UPI Market में विदेशी कंपनियों के कब्जे ने सरकार की बढ़ाई टेंशन