नई दिल्ली: श्याओमी के सब- ब्रैंड हाउमी ने रविवार को देश में फिटनेस फैंस के लिए 'अमेजफिट पेस' व 'अमेजफिट कोर' दो स्मार्टवॉच लांच किए. 'अमेजफिट पेस' की कीमत 9,999 रुपये है. इसमें 2.4 जीबी ऑन-बोर्ड मीडिया स्टोरेज, हर्ट रेट सेंसर और निगरानी, इन बिल्ट जीपीएस, दूरी, समय, स्पीड और कैलोरी का पता लगाने जैसी सुविधाएं हैं.


वॉटरप्रूफ 'अमेजफिट कोर' की कीमत 3,999 रुपये है और इसमें एक्टिविटी, एक्सरसाइज, नींद ट्रैकर व दिल की धड़कन, मौसम अनुमान, अलार्म, टाइमर व स्टॉप वॉच जैसी सुविधाएं हैं. बता दें कि ये दोनों फिटनेस ट्रैकर अमेजन इंडिया पर 'अमेजफिट पेस' व 'अमेजफिट कोर' उपलब्ध हैं. पीआर इन्नोवेशन के संस्थापक सी.पी. खंडेलवाल ने एक बयान में कहा, "हम अमेजफिट पेस व कोर को भारत में पेश कर बहुत उत्साहित हैं और हमें भारतीय बाजार से एक सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद है."


वियरेबल में 2.4 जीबी का इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जो म्यूजिक प्लेयर के साथ डबल हो जाता है. स्मार्टवॉच में 1.23 इंच का LCD टचस्क्रीन दिया गया है जो आईओएस और एंड्रॉयड डिवाइस दोनों को सपोर्ट करता है. कंपनी का मानना है कि अमेजफिट सिंगल चार्ज पर 11 दिनों तक बैटरी बैकअप देती है. स्मार्टवॉच लाल और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है.