Amazon Alexa से यूजर ने पूछी अपने डेटा की जानकारी, सामने आया किसी और व्यक्ति का डेटा
एमेजन ने अपने बयान में कहा कि ये हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने इस मामले में अधिकारियों से बात की है जिसके बाद ये कहा गया है कि व्यक्ति के साथ मिलकर हमने इस मामले को सुलझा लिया है.
नई दिल्ली: यूरोप में एक कानून है जिसकी मदद से आप टेक कंपनियों से अपने डेटा की पूरी जानकारी ले सकते हैं. इसी को देखते हुए एक एलेक्सा यूजर ने एमेजन से अपने डेटा की जानकारी मांगी. यूजर को लगा कि एमेजन के पास उसके एलेक्सा डिवाइस की रिकॉर्डिंग होगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
यूजर को कंपनी ने 1700 रिकॉर्डिंग्स की लिस्ट भेजी लेकिन जब यूजर ने उन रिकॉर्डिंग्स को सुना तो वो किसी और यूजर के एलेक्सा गैजेट की रिकॉर्डिंग निकली. इस रिपोर्ट का खुलासा जर्मन मैगजीन c't ने किया है जिसके बाद एमेजन ने भी बाद में इस बात की पुष्टि की. एमेजन ने अपने बयान में कहा कि ये हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. हमने इस मामले में अधिकारियों से बात की है जिसके बाद ये कहा गया है कि व्यक्ति के साथ मिलकर हमने इस मामले को सुलझा लिया है.
लेकिन फिर भी इस मामले में ये एक ऐसी घटना है जहां आपकी निजी जानकारी लीक हो सकती है. यानी की उस एक यूजर की रिकॉर्डिंग किसी और के पास पहुंच गई जहां कई सारे कॉल रिकॉर्ड के साथ कई जरूरी चीजें बी थी.
बता दें कि एमेजन ने साल 2018 में 1 करोड़ से ज्यादा एलेक्सा डिवाइस को बेचा था जिसके बाद ये आंकड़ा दिन ब दिन बढ़ता ही गया. कंपनी ने कहा है कि वो इस तरह ही घटनाओं की छानबीन करेगी और कोशिश करेगी की आगे से ऐसा कुछ न हो.