नई दिल्ली: हुवावे सब-ब्रैंड ऑनर ने अपने कुछ स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट का एलान किया है. ऐसा गणतंत्र दिवस के मौके पर किया जा रहा है. इस दौरान एमेजन और फ्लिपकार्ट पर ऑनर के स्मार्टफोन्स डिस्काउंट के साथ मिलेंगे तो वहीं यूजर्स ज्यादा से ज्यादा 9800 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. इसमें SBI और HDFC के कार्ड भी शामिल है.
एमेजन सेल की शुरूआत 20 जनवरी से हो रही है जो 23 जनवरी तक चलेगी. वहीं 19 जनवरी को प्राइम मेंबर्स दोपहर 12 बजे से ही डिस्काउंट पा सकते हैं. फ्लिपकार्ट पर यही सेल 20 जनवरी से शुरू हो रही है जो 22 जनवरी तक चलेगी.
फ्लिपकार्ट पर गणतंत्र दिवस ऑफर
सेल के दौरान Honor 9N 6,349 रुपये के डिस्काउंट पर मिलेगा. इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट को 13,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं वहीं 4 जीबी रैम वेरिएंट के लिए यूजर्स को 15,999 रुपये देने होंगे. ऑनर 7A को भी 10,999 रुपये के डिस्काउंट कीमत पर बेचा जा रहा है. स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी का स्टोरेज है. फोन पर 4249 रुपये का डिस्काउंट है.
ऑनर 9 लाइट दो वेरिएंट में आता है जो 3 जीबी रैम और 4 जीबी रैम है. दोनों वेरिएंट को 13,999 रुपये और 16,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. दोनों मॉडल पर 6349 और 7099 रुपये का डिस्काउंट है. वहीं ऑनर 7S भी 8,999 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है.
एमेजन पर गणतंत्र दिवस ऑफर
तीन दिनों के एमेजन सेल के दौरान ऑनर 8X को भी 6700 रुपये के डिस्काउंट पर बेचा जा रहा है. वहीं 4GB रैम वेरिएंट को भी 17,999 रुपये और 6GB रैम वर्नज को 19,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. ऑनर 8C 4 जीबी रैम और 32 जीबी के स्टोरेज के साथ आता है. सेल के दौरान स्मार्टफोन को 3100 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है जहां डिस्काउंट कीमत 12,999 रुपये है. वहीं ऑनर 7C को भी 12,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है.