नई दिल्ली: तिरंगे की शक्ल वाले पायदान की बिक्री को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के कड़े संदेश के बाद एमेजन ने भारतीय भावनाओं को ‘‘ठेस पहुंचाने’’ के लिए आज खेद जताया और प्रोडक्ट कनाडाई वेबसाइट से हटाने के बारे में उन्हें सूचित किया.


एमेजन इंडिया लिमिटेड के उपाध्यक्ष एवं कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल ने सुषमा को भेजे पत्र में कहा, ‘‘मैं यह पत्र भारतीय तिरंगे वाले उत्पादों के सिलसिले में लिख रहा हूं जैसा कि आपके ट्वीट में उल्लेखित था.’’


उन्होंने लिखा, ‘‘एमेजन इंडिया भारतीय कानूनों और मान्यताओं का सम्मान करने को प्रतिबद्ध है. कनाडा में थर्डपार्टी विक्रेता की पेशकश किये जा रहे इन सामानों ने भारतीय संवेदनाओं को ठेस पहुंची, एमेजन इसके लिए खेद जताता है. हमारा कभी भी भारतीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इरादा या मतलब नहीं था.’’


उन्होंने यह भी कहा कि एमेजन भारत के प्रति दृढ़ता से प्रतिबद्ध बना हुआ है जो कि कंपनी के सीईओ जेफ बेजोस की बीते साल की गई उस घोषणा से भी साफ है जिसमें उन्होंने भारत में पांच अरब डालर निवेश की योजना की बात कही थी.


अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम भारत सरकार, देश के बिजनसमेन, डीलर्स और सबसे महत्वपूर्ण हमारे भारतीय उपभोक्ताओं और कर्मचारियों के साथ अपने संबंध को काफी महत्व देते हैं.’’


सुषमा ने कल एमेजन कनाडा वेबसाइट पर भारतीय झंडे की शक्ल वाले पायदानों की बिक्री करने के बारे में एक शिकायत मिलने के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी थी और ई-खुदरा विक्रेता कंपनी से प्रोडक्ट वापस लेने और बिना शर्त माफी मांगने के लिए कहा था. सुषमा ने कहा था कि ऐसा नहीं करने पर एमेजन के किसी भी अधिकारी को भारतीय वीजा नहीं दिया जाएगा और पहले जारी वीजा को भी रद्द कर दिया जाएगा.


मंत्री ने साथ ही भारतीय दूतावास से भी कहा था कि वह मामले को एमेजन कनाडा के साथ उठाये. कड़े विरोध के बाद एमेजन ने आज आपत्तिजनक प्रोडक्ट को अपने कनाडाई वेबसाइट से हटा दिया.


सुषमा ने ट्वीट में एमेजन के ऐसे आपत्तिजनक पायदान की बिक्री करने पर अपना आक्रोश व्यक्त किया था.


सुषमा ने कहा था, ‘‘एमेजन को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए. उन्हें वे सभी प्रोडक्ट तत्काल वापस लेने चाहिए जो हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करते हैं.’’ उन्होंने अपने ट्वीट में कहा था, ‘‘यदि ऐसा तुरंत नहीं किया गया तो हम एमेजन के किसी भी अधिकारी को भारतीय वीजा नहीं देंगे. हम पहले जारी वीजा भी रद्द कर देंगे.’’


विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने अग्रवाल के सुषमा को भेजे गए जवाब को ट्वीट करते हुए कहा, ‘‘विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ट्वीट के जवाब में एमेजन ने उन्हें पत्र लिखकर भारतीय भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए खेद जताया, आपत्तिजनक वस्तुएं वापस ली.’’


अग्रवाल ने कहा, ‘‘ये उत्पाद भारत में उपलब्ध नहीं थे. इन उत्पादों के सूचीबद्ध होने की जानकारी होने के बाद हमने तत्काल उन्हें कनाडाई वेबसाइट से हटाया और बचाव के उपाये किये ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ये उत्पाद हमारे अन्य बाजारस्थलों या वेबसाइट पर नहीं बेचे जा सकें.’’ अग्रवाल ने अमेजन के भारत के साथ व्यापक संबंध के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए सुषमा से मुलाकात करने की भी पेशकश की.