भारतीय Alexa को दे रहे हैं शादी के प्रपोजल, हर मिनट बोला जाता है आई लव यू
एमेजन ने दावा किया है कि पिछले एक साल में एलेक्सा की पॉपुलेरिटी इंडिया में बहुत ज्यादा बढ़ी है. शादी के प्रपोजल के अलावा यूजर्स एक मिनट में कम से कम एक बार एलेक्सा को आई लव यू भी बोलते हैं.
ई-कॉमर्स शॉपिंग वेबसाइट एमेजन का ऑर्टिफिशयल इंटेलिजेंस बेस्ड एलेक्सा भारत में काफी पॉपुलर हो रहा है. एमेजन ने एलेक्सा के भारत में बढ़ते हुए यूजर बेस की जानकारी दी है. एमेजन का दावा है कि साल 2019 में इंडियन यूजर्स ने करोड़ों बार एलेक्सा से बात की है. भारतीय यूजर्स ने एलेक्सा से 'क्या तुम शादी करोगे, आई लव यू' जैसे सवाल और बातें की हैं. एमेजन ने पिछले साल सितंबर में एलेक्सा को हिंदी भाषा में भी लॉन्च किया था, जिसके बाद उसकी पॉपुलेरिटी में और ज्यादा इजाफा हुआ है.
एमेजन के मुताबिक भारतीय यूजर्स हर हफ्ते लाखों बार एलेक्सा से बात करते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक एलेक्सा भारत में ब्रिटेन और अमेरिका की तुलना में कहीं ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके साथ ही एमेजन ने उन सवालों की लिस्ट जारी की है जो कि एलेक्सा से सबसे ज्यादा बार पूछे जाते हैं.
एलेक्सा को दिया जाता है शादी का प्रपोजल
एमेजन के मुताबिक एलेक्सा से हर सेकेंड में एक बार क्या तुम मुझसे शादी करोगे जरूर पूछा जाता है. इसके अलावा इंडियन यूजर्स ने एक मिनट में कम से कम एक बार एलेक्सा आई लव यू भी बोला है. एलेक्सा का हाल चाल जानने में भी भारतीय पीछे नहीं है. एलेक्सा से एक मिनट में आठ बार हाउ आर यू पूछा जाता है. एक मिनट में तीन बार एलेक्सा कैसी हो का सवाल भी किया जाता है.
क्या है एलेक्सा
एलेक्सा ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजन का प्रोडक्ट है जो कि आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस पर काम करता है. एलेक्सा का इस्तेमाल करने के लिए उसे इंटरनेट के साथ कनेक्ट करना जरूरी है. एलेक्सा के साथ स्मार्ट होम कंट्रोल गैजेट्स को कनेक्ट किया जा सकता है और यह उन्हें आपके कमांड पर कंट्रोल करने का काम भी करता है.
फोन खरीदने की सोच रहे हैं? सैमसंग गैलेक्सी A70s पर मिल रहा है धमाकेदार डिस्काउंट