नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर आदमी और एमेजन के संस्थानप जेफ बेजोस ने अपनी पत्नी मैकेंजी के साथ 25 साल रहने के बाद तलाक की घोषणा की है. दोनों काफी दिनों से अलग अलग रह रहे थे. बेजोस को दुनिया का सबसे अमीर शख्स भी कहा जाता है. ब्लूमबर्ग के अनुसार उनके पास 137 अरब डॉलर की संपत्ति है. उन्होंने अमेजन की स्थापना साल 1994 में की थी. आज ये एक बहुत बड़ा ब्रांड बन चुका है.


बेजोस ने इस जानकारी को ट्विटर पर दिया. जहां उन्होंने लिखा कि,' मैं लोगों को हमारी जिंदगी के घटनाक्रम के बारे में बताना चाहता हूं. मेरा परिवार और करीबी मित्र जानते हैं कि प्यार भरे एक लंबे ट्रायल सेपरेशन के बाद हमने तलाक लेने का फैसला किया है. हम आगे भी दोस्तों की तरह जीवन बिताएंगे.'' मैकेंजी एमेजन के पहले कर्मचारियों में से एक थीं.





कौन हैं जेफ की पत्नी?

मैकेंजी बेजोस एक उपन्‍यासकार हैं और उन्‍होंने दि टेस्टिंग ऑफ लूथर अलब्राइट एवं ट्रैप्‍स सहित कई किताबें लिखी हैं. वह सैन फ्रांसिस्को में पली-बढ़ी हैं। मैकेंजी प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने गई थीं, तभी उनकी मुलाकात जेफ से हुई थी. दोनों के चार बच्चे हैं. पिछले साल सितंबर में जेफ ने बेघर परिवारों की मदद और प्री-स्कूल खोलने के लिए 2 बिलियन डॉलर की मदद करने का ऐलान किया था. 2017 में ही जेफ ने ट्विटर पर अपनी संपत्ति के कुछ हिस्से को दान करने के बारे में बताया था. 2012 में दंपति ने वॉशिंगटन में समलैंगिक विवाह को वैध बनाने के लिए एक कैंपेन के तहत 25 लाख डॉलर दिए थे.


डेविड स्टार्क जो कानून फर्म McKinley Irvin के पार्टनर हैं उन्होंने कहा कि, जेफ ने आजतक जो भी कमाया वो कम्यूनिटी इनकम है. हालांकि लिखते समय बेजोस ने अपनी संपत्ति को लेकर क्या लिखा था वो तो उन्हें ही पता है. लेकिन ऐसा जरूर हो सकता है कि संपत्ति के टुकड़े किए जा सकते हैं.' अगर मैकेंजी को 50 प्रतिशत बेजोस की संपत्ति से हिस्सा मिलता है तो वो दुनिया की 5वीं सबसे अमीर महिला बन जाएंगी. जहां दोनों का हिस्सा 68 बिलियन डॉलर हो जाएगा.