नई दिल्ली: फ्लिपकार्ट का बिग बिलियन शॉपिंग डेज शेल बस कुछ ही दिनों में आने वाला है. लेकिन ठीक इससे पहले एमेजन ने इसी महीने अपने समर सेल की घोषणा कर दी है. एमेजन ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि ये सेल 31 मई से लेकर 16 मई तक चलेगा. आपको बता दें कि ये वहीं चार दिन हैं जिस दिन फ्लिपकार्ट का भी सेल चलेगा. एमेजन सेल के अनुसार मोबाइल फोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स, फैशन, टीवी और स्पोर्ट्स पर ग्राहकों को भारी छूट मिलेगी. तो वहीं सेल के साथ ग्राहकों के लिए कैशबेक, नो कॉस्ट इएमआई और एक्सचेंज्ड डिस्काउंट जैसी सुविधा भी मिलेगी. कंपनी ने कहा कि सेल में करीब 1000 ब्रैंड्स और 40,000 डील्स होंगे.


मोबाइल फोन पर एमेजन का भारी डिस्काउंट


एमेजन सेल के अनुसार मोबाइल फोन पर ग्राहकों के लिए 35 % तक की छूट मिलेगी. जहां हॉनर 7एक्स को इस सेल में हाईलाइट किया गया है. नोकिया 7 प्ल्स पर भी 10,000 रूपये तक का डिस्काउंट है. तो वहीं रियलमी 1 पहली बार इस सेल का हिस्सा होगा. एप यूजर्स के लिए ये डिस्काउंट लाइव चलेगा जो रात के 8 बजे से लेकर मिडनाइट तक चलेगा. तो वहीं एप से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों के लिए 4 लाख से ज्यादा का इनाम भी होगा.


मोबाइल के केस और मोबाइल से जुड़ी हुई चीजों पर 80 से 75 प्रतिशत तक डिस्काउंट होगा. ब्लूटूथ हेडसेट खरीदने वालों के लिए जहां 35 प्रतिशत का डिस्काउंट होगा तो वहीं पॉवर बैंक वालो के लिए ये डिस्काउंट 70 प्रतिशत तक होगा. लैपटॉप पर 20,000 रूपये तक की छूट और कंप्यूटर से जुड़ी हुई चीजों पर 50 प्रतिशत तक डिस्काउंट मिलेगा. इस सेल में कैमरा, हेडफोन्स, स्पीकर्स, फिटनेस ट्रेकर्स और स्मार्टवॉचेस पर भी स्पेशल डिस्काउंट होगा.


अतिरिक्त छूट के साथ कैशबैक भी देगा एमेजन


एमेजन के इन 4 दिनों के सेल के दौरान उन ग्राहकों को अतिरिक्त 10 प्रतिशत की छूट और 300 रूपये का कैशबैक मिलेगा जो एमेजन पे बैलेंस से शॉपिंग करते हैं. ई- कॉमर्स जाएंट ने ICICI के साथ साझेदारी करते हुए कहा है कि अगर ग्राहक इसके डेबिट या क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो उन्हें 10 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.


एमेजन इंडिया ने इस बात की भी घोषणा की है कि कुछ स्मार्टफोन, टीवी, वॉशिंग मशीन और एयर कंडिशनर्स डील्स पर नो कॉस्ट इएमआई का ऑप्शन भी मौजूद होगा. इसलिए हम यूजर्स को ये कहना चाहते हैं कि सेल में खुद को रजिस्टर कर लें तो वहीं साथ में पेमेंट ऑप्शन भी भर लें जिससे आप ज्यादा से ज्यादा इस सेल का फायदा उठा सकें.


आपको बता दें की फ्लिपकार्ट भी गूगल पिक्सल 2 पर भारी डिस्काउंट दे रहा है तो वहीं सैमसंग गैलेक्सी ऑन एनएक्सटी पर ई- कॉमर्स जाएंट बड़ी छूट दे रहा है. एक तरफ एमेजन ने जहां ICICI के साथ साझेदारी की है तो वहीं फ्लिपकार्ट ने एचडीएफसी के साथ. दोनों बैंक्स ही अपने- अपने ग्राहकों को 10 प्रतिशत की छूट दे रहे हैं जिसमें इएमआई ऑप्शन भी मौजूद है.