नई दिल्लीः अमेजन डॉटइन अपने ग्राहकों के लिए खास ऑफर लेकर आया है जिसमें खासतौर पर ऐसे स्मार्टफोन पर बड़ी छूट मिल रही है जो इस समय काफी आकर्षक हैं. इस खास ऑफर में ग्राहकों को शानदार छूट दी जा रही है, खासकर स्मार्टफोन पर मिल रही है. इन ऑफर के दौरान शानदार फोन्स सस्ते में खरीद सकते हैं 5 फ्लैगशिप फोन आपको बेस्ट डिस्काउंट, एक्सचेंज ऑफर और एडिशनल स्क्रीन प्रोटेक्शन के साथ मिलेंगे. ये स्मार्टफोन आपको अमेजन डॉटइन पर इतनी अच्छी डील के साथ मिल रहे हैं तो इनकी खरीदारी से बिलकुल मत चूकिए और घर ले आइये ये शानदार स्मार्टफोन.
वन प्लस 3टी
गनमेटल, 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी मैमोरी वाला ये शानदार वन प्लस 3टी आपको वन प्लस 29,999 रुपये में मिल जाएगा और आपको इसके लिए कोई शिपिंग चार्ज भी नहीं देना होगा.
यह वन प्लस का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन है, जिसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 821 प्रोसेसर (2.35गीगाहर्ट्ज) के साथ 6 जीबी रैम लगा है. वनप्लस 3T के 64 जीबी वैरिएंट को इस सेल में आप 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. खास बात यह है कि इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट और रियर कैमरा है जो वन प्लस 3 की तुलना शक्तिशाली है. इसमें 5.5 इंच का डिस्प्ले है जिसकी रिजॉल्यूशन 1920 x 1080 पिक्सल है. 6 जीबी की रैम के साथ ये फोन 64 जीबी और 128 जीबी 2 मैमोरी वैरिएंट में सामने आया है. फोटोग्राफी फ्रंट में वनप्लस 3 की तरह 3T में भी Sony IMX 298 सेंसर वाला 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है वहीं सेल्फी कैमरे में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलेगा. ये 4k रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है साथ ही इसमें इंटेलिजेंट पिक्सल टेक्नॉलजी है जो कम रोशनी में भी बेहतरीन तस्वीर देगी. वनप्लस 3T में 3400 एमएएच की बैटरी दी गई है.
अब अमेजन के इस सेल में ये स्मार्टफोन खरीदने का मौका नहीं गंवाए. इस लिकं को क्लिक करके खरीदें
हाल ही में लॉन्च हुआ मोटो जी 5 एक प्रीमियम बजटफोन है. मिडरेंज फोन होने के बावजूद इसके फीचर्स फ्लैगशुप फोन जैसे हैं. फुल मेटल बॉडी वाला ये फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 430 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है जो 1.4 गीगाहर्ट्ज के साथ आता है. इसमें 5 इंच फुल एचडी स्क्रीन, 3 जीबी रैम, 16जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सेल रियर कैमरा मिलता है जो पीडीएएफ के साथ आता है. वहीं 5 मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा है जो वाइड रेंज फीचर के साथ आता है. इसमें 2800 एमएएच की बैटरी मिलती है और मोटोरोला इसके साथ फास्टेस्ट अपडेट्स देने का वादा करता है.
अब अमेजन के इस सेल में ये स्मार्टफोन खरीदने का मौका नहीं गंवाए. इस लिकं को क्लिक करके खरीदें
ऑनर 6एक्स (ग्रे, 32जीबी)
ऑनर 6एक्स में 5.5 इंच की स्क्रीन होगी जिसकी रिजॉल्यूशन 1080 पिक्सल होगी. 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले वाला ये स्मार्टफोन ऑक्टा कोर किरिन 655 के साथ आएगा. इसमें डुअल कैमरा 12 मेगापिक्सल औऱ 2 मोगापिक्सल का ऑटो-फेस डिटेक्शन के साथ रियर कैमरा मिलेगा. इस डिवाइस में फिंगरप्रिंट सेंसर है जो 0.3 सेकेंड में फिंगर टच को सेंस कर लेगी. इसके अलावा फोन में 3340mAh की बैटरी मिलेगी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्टिव होगी.
5.5 इंच स्क्रीन रिजॉल्यूशन 1080×1920, 2.5D कर्व्ड ग्लास से लैस3 जीबी रैम साथ ही 32 जीबी मैमोरी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.इसमें डुअल कैमरा 12MP+2MP दिया गया है वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है.3 जीबी रैम/32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम/64जीबी जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं.
अब अमेजन के इस सेल में ये स्मार्टफोन खरीदने का मौका नहीं गंवाए. इस लिकं को क्लिक करके खरीदें
आईफोन 6 (स्पेस ग्रे, 32 जीबी)
एमेजन के इस धमाकेदार सेल ऑफर में ये आईफोन6 आपको 27,990 में मिल जाएगा यानी इस ऑइकॉनिक फोन पर आपको पूरे 2710 रुपये की बचत हो जाएगी. आईफोन6 में 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी और 1.2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. 4.7 इंच स्क्रीन वाला ये आईफोन6 रेटिना HD डिस्प्ले के साथ आता है जिसमें 1 जीबी रैम और 32 जीबी मैमोरी दी गई है.
ये फोन 3जी नेटवर्क पर 14 घंटों के टॉकटाइम का दावा करता है और इसका स्टैंडबाई टाइम 240 घंटों का है. आईफोन 6 1 साल की मैन्यूफैक्चरिंग वॉरंटी के साथ आता है और इसें 1810 एमएएच की लीथियम इयॉन बैटरी है.
अब अमेजन के इस सेल में ये स्मार्टफोन खरीदने का मौका नहीं गंवाए. इस लिकं को क्लिक करके खरीदें
कूलपैड नोट 5 (रॉयल गोल्ड, 32 जीबी)
नए और टिकाउ फीचर्स से लैस यह फोन 10,999 रुपये की प्राइस रेंज में कूलपैड की अच्छी पेशकश है. ‘कूलपैड नोट 5’ में कंपनी 4 जीबी रैम दे रही है, जो इस प्राइस-रेंज पर कम ही मिलती है. इसके साथ-साथ कंपनी अपने इस नए प्रोडक्ट में 1.5 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 617 प्रोसेसर और एक एआरएम कोर्टेक्स ए-53 जीपीयू भी ऑफर कर रही है. कूलपैड नोट 5 में 4010 एमएएचकी बैटरी है.
एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिहाज से फिंगरप्रिंट स्कैनर भी कूलपैड नोट 5 की एक खासियत है. यह फिंगरप्रिंट फोन के पीछे कैमरा स्लॉट के नीचे दिया गया है. इस नए स्मार्टफोन की इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है. ज्यादा स्टोरेज की चाह वाले कस्टमर्स एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 64 जीबी तक बढ़ा सकते हैं. इस नए फोन को ‘ड्यूल स्पेस सिस्टम’ के साथ लॉन्च किया है. यह यूजर्स को एक स्मार्टफोन पर दो अकांउट रखने की सुविधा देती है. इससे आप एक ही फोन पर व्हाट्सएप, फेसबुक जैसे सोशलसाइट के दो एप्स इंस्टॉल कर दो अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं.
अब अमेजन के इस सेल में ये स्मार्टफोन खरीदने का मौका नहीं गंवाए. इस लिकं को क्लिक करके खरीदें
आप अमेजन डॉटइन की वेबसाइट पर जाकर और भी अच्छी खरीदारी की डील्स देख सकते हैं.