नई दिल्ली: एमेजन ने अपने फ्रीडम सेल की शुरूआत आज से शुरू कर दी है. सेल के दैरान ई टेलर वेबसाइट कई स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. डिस्काउंट के साथ एमेजन 50 प्रतिशत तक डैमेज प्रोटेक्शन प्लान और SBI कार्डहोल्डर्स को 10 प्रतिशत की छूट दे रहा है. तो अगर आप भी इस दौरान कोई नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहें हैं तो आप भी एक्सचेंज और कैशबैक की मदद से एक अच्छा सा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. तो चिलए आज हम आपको इन्हीं 6 स्मार्टफोन्स के बारे में बताते हैं जिनपर आपको 20,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है.
वनप्लस 6: एक्सचेंज ऑफर- 9600 रुपये
फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर इस सेल के दौरान यूजर्स 9600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर पा सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को अपना पुराना वनप्लस 5टी स्मार्टफोन बदलना होगा. वहीं आइडिया की तरफ से 2000 रुपये का कैशबैक और 12 महीने का फ्री एक्सिडेंटल डैमेज इंश्यूरेंस मिल रहा है. ऑफर के बाद यूजर्स वनप्लस 6 को 25,399 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
रियलमी 1: एक्सचेंज ऑपर 7600 रुपये
ओप्पो का सब- ब्रैंड रियलमी अपने बजट स्मार्टफोन रियलमी1 के साथ भारतीय मार्केट में एंट्री मारी थी. फोन की कीमत 10,990 रुपये है. लेकिन ई टेलर इस स्मार्टफोन पर यूजर्स को 7600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. एक्सचेंज के साथ यूजर्स को फ्री प्रोटेक्टिव केस और रिलासंय जियो की तरफ से 4,850 रुपये के बेनिफिट्स मिल रहे हैं.
मोटो जी6: एक्सचेंज ऑफर- 9600 रुपये
मोटो जी6 की कीमत 15,999 रुपये है लेकिन यूजर्स इस स्मार्टफोन पर 9600 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं. यूजर्स को इसके लिए अपने पुराने मोटो जी6 को बदलना होगा.
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8: एक्सचेंज ऑफर 15,600 रुपये
सैमसंग ने अपने फ्लैगशिप फैबलेट पर 15,600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया है. तो अगर आपके पास वनप्लस 5 टी है तो आप इस स्मार्टफोन पर एक्सचेंजऑफर का फायदा उठा सकते हैं. इसके बाद यूजर्स को सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 को पाने के लिए 40,300 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं HDFC क्रेडिट कार्ड होल्डर्स को इसपर 4000 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.
मोटो ई5 प्लस: एक्सचेंज ऑफर- 9600 रुपये
मोटोरोला अपने बजट स्मार्टफोन मोटो ई5 प्लस पर 9600 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दे रहा है. एक्सचेंज अमांउट के कटने के बाद यूजर्स को इस फोन के लिए 2,399 रुपये और देने होंगे. फोन के साथ यूजर्स को 1.2 टीबी डेटा और रिलायंस जियो की तरफ से ऑफर दिया जा रहा है.
वीवो नेक्स: एक्सचेंज ऑफर- 19,675 रुपये
दुनिया का पहला पॉप अप कैमरा वाला स्मार्टफोन वीवो नेक्स कई बड़े डिस्काउंट के साथ आ रहा है जिसमें यूजर्स को 19,675 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. फोन की कीमत 44,990 रुपये है जहां यूजर्स को डिस्काउंट के बाद ये फोन 25,315 रुपये में मिलेगा. वहीं इस स्मार्टफोन पर यूजर्स 1,950 रुपये का कैशबैक पा सकते हैं जिसे रिलायंस जियो की तरफ से दिया जा रहा है.
Amazon Freedom sale: इन 6 स्मार्टफोन्स पर दिया जा रहा है 20,000 रुपये का डिस्काउंट
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
09 Aug 2018 12:07 PM (IST)
ऑफर के बाद यूजर्स वनप्लस 6 को 25,399 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -