नई दिल्ली: एमेजन ने शुक्रवार को ऐलान किया कि एमेजन फ्रीडम सेल की शुरूआत 9 अगस्त से की जाएगी. सेल रात के 12 बजे से शुरू होगा और 12 अगस्त तक चलेगा. कंपनी ने कहा है कि 20,000 प्रोडक्ट्स पर डील्स दिया जाएेंगे जिसमें स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक, फैशन, लार्ज अप्लायंस और टीवी जैसी चीजें शामिल है. वहीं स्टेट बैंक यूजर्स को क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं इन प्रोडक्ट्स पर ईएमआई की भी सुविधा दी जाएगी.
एमेजन फ्रीडम सेल के दौरान मोबाइल पर 40 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा तो वहीं एक्सेसरिज पर 50 प्रतिशत का डिस्काउंट. ऑनलाइन मार्केट प्लेस में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि स्मार्टफोन के इन मॉडल्स पर एक्सचेंज ऑफर की सुविधा है जिसमें वनप्लस 6, रियलमी 1(6जीबी), ऑनर 7 X, मोटो जी6, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8, हुवावे पी-20 लाइट, ऑनर 7सी, मोटो ई5 प्ल्स, सैमसंग गैलेक्सी ऑन 7 प्राइम, वीवो नेक्स, नोकिया 6.1, ओप्पो एफ5, एलजी वी30+ और ओप्पो एफ 7 जैसे मॉडल शामिल हैं. इसमें सैमसंग का मोस्ट अवेटेड स्मार्टफोन सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 भी शामिल है. सेल में पॉवर बैंक पर 75 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा जबकि फोन के केस पर 80 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा. चार्जर पर 50 प्रतिशत और ब्लूटूथ हेडसेट्स पर 20 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा.
वहीं 50 प्रतिशत का डिस्काउंट हार्ड ड्राइव, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव, ब्लूटूथ स्पीकर्स और नेटवर्किंग डिवाइस पर दिया जाएगा. जबकि 43 इंच के बीपीएल फुल एचडी टीवी, जेबीएल 2.0 साउंड बार, जेबीएल गो स्पीकर, सीगेट 2 टीबी बैकअप प्लस, 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड, 64 जीबी ओटीजी पेन ड्राइव और सैमसंग गियर पर दिया जाएगा.
वहीं जो यूजर्स टीवी खरीदना चाहते हैं उन्हें 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं साथ में नो कॉस्ट इएमआई का भी ऑप्शन है जिसमें एक्सचेंज ऑफर, डील्स और 35 ब्रैंड्स शामिल है. सेल के दौरान कुछ प्रोडक्ट्स पर जीएसटी बेनिफिट्स भी दिया जाएगा.