कल से शुरू हो रहा है Amazon Freedom sale, जानिए इस सेल में आपके लिए क्या है खास?
एमेजन इंडिया एक्सट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट वनप्लस 6 जैसै कुछ स्मार्टफोन्स पर देगा.
नई दिल्ली: एमेजन फ्रीडम सेल की शुरूआत कल रात के 12 बजे से शुरू हो रही है. ये सेल 9 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक चलेगा. इस सेल के दौरान ई टेलर कई तरह के डील्स और डिस्काउंट दे रहा है जहां 200 कैटेगरी को शामिल किया गया है.
इस सेल में एसबीआई यूजर्स को खरीददारी करने पर अतिरिक्त 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा.
मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट
एमेजन मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट देगा. वहीं इसके साथ ई टेलर नो कॉस्ट ईएमआई. एक्सचेंज और मोबाइल प्रोटेक्शन की भी सुविधा दे रहा है. ऑफर और डिस्काउंट वनप्लस, शाओमी, ऑनर, हुवावे, मोटोरोला, नोकिया, वीवो और रियरमी जैसे ब्रैंड्स पर दिए जा रहे हैं. एमेजन इंडिया एक्सट्रा एक्सचेंज डिस्काउंट वनप्लस 6 जैसै कुछ स्मार्टफोन्स पर देगा.
इलेक्ट्रॉनिक पर 50 % तक की छूट
इलेक्ट्रॉनिक की अगर बात करें तो इसपर 50 प्रतिशत तक की छूट मिल रही है जहां नो कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर की सुविधा दी गई है. ग्राहक जेबीएल, इंटेल, कैनन, लेनेवो, सीगेट, बोस, सेनहाइसर इन प्रोडक्ट्स पर एक्सचेंज ऑफर की सुविधा ले सकते हैं.
एमेजन के डिवाइस पर डिस्काउंट
ये सेल उन लोगों के लिए भी है जो एमेजन डिवाइस खरीदना चाहते हैं. इसमें यूजर्स को इको स्मार्ट स्पीकर्स, एमेजन किंडल ई बुक्स और एमेजन फायर स्टीक जैसे प्रोडक्ट्स शामिल हैं.
टीवी और अप्लायंस पर 40 प्रतिशत तक की छूट
टीवी और अप्लायंस पर 40 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. वहीं इन प्रोडक्ट्स पर नो कॉस्ट ईएमाई की भी सुविधा दी जाएगी जहां ऑफर सिर्फ 799 रुपये प्रति महीने की दर से शुरू हो रहा है. वहीं एक्सचेंज ऑफर पर यूजर को 22,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है. वहीं इन ऑफर्स के अलावा यूजर्स के पास एक मौका है कि वो एमेजन जैकपॉट ऑफर की मदद से 4 लाख के गिफ्ट्स जीत सकते हैं. ऑफर्स सिर्फ एप पर ही उपलब्ध है.