नई दिल्ली: दिवाली करीब आ चुकी है और सेल भी. जी हां ई कॉमर्स वेबसाइट अपनी अपनी सेल लेकर फिर से दस्तक दे चुके हैं. जिसमें एमेजन का ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल भी शामिल है. इस दौरान स्मार्टफोन, टीवी, अप्लायंस, इलेक्ट्रॉनिक और दूसरी चीजों पर बंपर छूट की सुविधा मिल रही है. वहीं इस दौरान HDFC कार्ड यूजर्स को 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट भी दी जा रही है. एमेजन पे यूजर्स भी इस दौरान 10 प्रतिशत यानी की 1000 रुपये तक का डिस्काउंट पा सकते हैं. ये सेल 5 नवंबर तक चलेगी. तो चलिए नजर डालते हैं कि आखिर क्या क्या ऑफर मौजूद है.


JBL Cinema SB250


LED TV लेने की सोच रहें हैं तो एक साउंड बार आपके दरवाजे के बाहर खड़ा है. जी हां सिर्फ इसका साउंड ही अच्छा नहीं है बल्कि जेबीएल सिनेमा SB250 अब 29,990 रुपये की जगह सिर्फ 14,990 रुपये की कीमत पर मिल रहा है. वहीं अगर आप इस दौरान HDFC के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं आपको 10 प्रतिशत की छूट मिलेगी.


HDFC Acer Aspire 5 15.6-inch लैपटॉप


Acer Aspire 5 (A515-51) की कीमत पहले जहां 41,999 रुपये थी तो वहीं अब इसे सिर्फ 29,990 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है. लैपटॉप में 15.6 इंच का डिस्प्ले है तो वहीं 8वें जनरेशन का इंटेल कोर i5 प्रोसेसर जो 4 जीबी रैम और 1 टीबी हार्ड डिस्क के साथ आता है.


Apple iPad Pro 10.5-inch 64GB वाईफाई


10.5 इंच 64 जीबी वाले आईपैड प्रो को अब 50,900 रुपये नहीं बल्कि 39,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. बता दें कि ये फ्लिपकार्ट के मुकाबले 1000 रुपये सस्ता है.


Harman Kardon Omni 20+


Harman Kardon Omni 20+ एक पोर्टेबल स्पीकर है जिसकी कीमत 21,990 रुपये की बाजाए 9,999 रुपये हो गई है. वायरलेस स्पीकर में बिल्ट इन क्रोमकास्ट सपोर्ट है.


Sony Bravia 55-inch 4K smart LED TV


सोनी के इस 55 इंच के LED TV को अब 144,900 रुपये नहीं बल्कि 99,990 रुपये की कीमत पर अपना बना सकते हैं.2018 वाला वेरिएंट नेटफ्लिक्स रिकमेंडेड स्टिकर के साथ आता है. इस टीवी में आप गूगल से एप्स भी डाउनलोड कर सकते हैं.


SanDisk 120GB SSD Plus


अगर आपके पास पुराना लैपटॉप या डेक्सटॉप है और उसे अपग्रेड करना चाहते हैं तो आप सैनडिस्क SSD प्लस 120 जीबी को सिर्फ 2048 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें कि पहले इसकी कीमत 8490 रुपये ती. हार्ड ड्राइव 530Mbps तक की स्पीड को सपोर्ट करता है. ये 3 साल की वारंटी के साथ आता है.


Bose Quiet Comfort 35 II वायरलेस हेडफोन


बोस के हेडफोन सबसे बेहतरीन और हाई क्वालिटी हेडफोन माने जाते हैं. इस हेडफोन की कीमत पहले जहां 29,363 रुपये थी तो वहीं अब ये सिर्फ 26,424 रुपये में मिल रहा है. हेडफोन में नॉइज़ कैंसिलेशन और ब्लूटूथ के साथ एनएफसी सपोर्ट दिया गया है.


Samsung Galaxy S9 Plus (6GB, 256GB)


फोन की कीमत पहले 79,000 रुपये थी लेकिन अब डिस्काउंट में ये फोन आप सिर्फ 69,000 रुपये में खरीद सकते हैं. वहीं एक्सचेंज ऑफर के रुप में 10,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं HDFC के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट.


Samsung Galaxy A8+ (6GB, 64GB)


फोन की कीमत पहले 41,900 रुपये थी तो वहीं अब इसे 23,990 रुपये की कीमत पर बेचा जा रहा है. वहीं HDFC के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट.


Vivo V9 Pro


वीवो के इस फोन को आप सिर्फ 17,990 रुपये में खरीद सकते हैं. फोन पहले 19,990 रुपये की कीमत पर उपलब्ध था. बता दें कि आप 16,191 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट पा सकते हैं. वीवो वी9 प्रो में 6.3 इंच का स्कीन है. इस दौरान HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स 10 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं.


Honor Play (4GB, 64GB)


ऑनर का ये शानदार स्मार्टफोन अब सिर्फ 17,999 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. फोन में 6.3 इंच का स्क्रीन और डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है.