नई दिल्ली: जैसे जैसे दिवाली नजदीक आ रही है ई कॉमर्स वेबसाइट्स ने अपनी सेल को लेकर एलान करना शुरू कर दिया है. फ्लिपकार्ट ने कुछ दिनों पहले ही अपने बिग बिलियन डेज़ सेल का एलान किया था जिसके बाद एमेजन भी अब ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल को लेकर आ गया है. ई कॉमर्स वेबसाइट ने एलान किया है कि वो ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल का एलान 10 अक्टूबर से लेकर 15 अक्टूबर तक करेगा. 6 दिनों के सेल के दौरान ई टेलर कई प्रोडक्ट्स पर बेहतरीन ऑफर्स दे रहा है तो वहीं एप जैकपॉट के रुप में 5 लाख रुपये भी. सेल के दौरान गोल्डन ऑर्स डील का भी आयोजन किया जाएगा. तो अगर आप सेल के दौरान कुछ खरीदना चाहते हैं तो चलिए हम आज आपको बताते हैं कि किन किन प्रोड्क्ट्स पर आपको बेहतरीन ऑफर मिलेगा.


मोबाइल और एक्सेसरीज पर ऑफर्स


एमेजन ने स्मार्टफोन को कई कैटेगरी में डिवाइड कर दिया है जहां यूजर्स ईएमआई की भी सुविधा ले सकते हैं. साथ में डैमेज प्रोटेक्शन और एक्सचेंज ऑफर की भी सुविध मिलेगी. पहली बार ऐसा होगा जब कंपनी ऑनर प्ले, रेडमी वाई 2 और मी ए2 पर भारी डिस्काउंट देगी. हुवावे नोवा 3आई, सैमसंग गैलेक्सी एस 9, मोटो ई5 प्लस, सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 और हुवावे पी20 प्रो भी कम कीमत पर उपलब्ध करवाए जाएंगे. वहीं वनप्लस 6, रियलमी 1 और ऑनर 7सी पर स्पेशल फेस्टिव डिस्काउंट दिया जाएगा. पॉवर बैंक और मोबाइल केस को यूजर्स 399 रुपये और 99 रुपये की कीमत पर खरीद पाएंगे.


इलेक्ट्रॉनिक पर 55 प्रतिशत का डिस्काउंट


सेल के दौरान यूजर्स 55 इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर 55 प्रतिशत का डिस्काउंट ले पाएंगे जिसमें HP, Lenovo, Seagate, WD, Bose, Canon, boAt और JBL जैसे ब्रैंड्स शामिल हैं. इलेक्ट्रॉनिक आइटम पर ईएमआई की शुरूआत 499 रुपये से हो रही है तो वहीं लैपटॉप पर 30,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा. यूजर्स इस दौरान हेडफोन को सिर्फ 349 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.


टीवी और उससे जुड़ी चीजों पर डिस्काउंट


यूजर्स को Samsung, LG, Sony, Panasonic, Whirlpool, Voltas, BPL और Sanyo भारी डिस्काउंट दिया जाएगा. वहीं इन प्रोडक्ट्स पर ईएमआई की शुरूआत 415 रुपये से हो रही है. जबकि एक्सचेंज ऑफर 22,000 रुपये से शुरू हो रहा है.


एमेजन डिवाइस पर डिस्काउंट


कंपनी एमेजन डिवाइस पर 3,500 रुपये का डिस्काउंट दे रही है जिसमें किंडल ई रीडर, एमेजन ईको डिवाइस और एमेजन फायर टीवी स्टिक शामिल है.


पेमेंट मोड और ऑफर्स


यूजर्स इस दौरान कई तरह के पेमेंट मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं. एमेजन एसबीआई के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का इंस्टैंट डिस्काउंट दे रहा है. एमेजन पे यूजर्स को भी 300 रुपये का कैशबैक मिलेगा तो वहीं सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई की भी सुविधा. वहीं जो लोग एमेजन एप पर शॉपिंग करेंगे उन्हें 2300 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.