एमेजन पर 11 मई से 14 मई के बीच होगी 'ग्रेट इंडियन सेल', आपके पास है आईफोन 7 जीतने का मौका!
![एमेजन पर 11 मई से 14 मई के बीच होगी 'ग्रेट इंडियन सेल', आपके पास है आईफोन 7 जीतने का मौका! Amazon Great Indian Sale From May 11 To May 14 एमेजन पर 11 मई से 14 मई के बीच होगी 'ग्रेट इंडियन सेल', आपके पास है आईफोन 7 जीतने का मौका!](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/01/21180905/amazon-1-580x3951.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: ऑनलाइन शापिंग वेबसाइट एमेजन इंडियन 11 मई से 14 मई के बीच 'ग्रेट इंडिया सेल' का आयोजन करने जा रही है. ग्रेट इंडियन सेल में स्मार्टफोन और मोबाइल से जुड़े हुए प्रोडक्ट्स पर 30 फीसदी से लेकर 80 फीसदी तक की छूट मिलेगी.
एमेजन की ओर से बताया गया है कि 'ग्रेट इंडियन सेल' में सिटी बैंक के कार्ड से खरीदारी करने पर 10% का एक्ट्रा डिस्काउंट भी मिलेगा. एमेजन की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक सैमसंग और मोटोरोला के स्मार्टफोन पर इस सेल में 18% से लेकर 40% तक की छूट मिल सकती है. जबकि वन प्लस 3T खरीदने पर कोई एक्सट्रा ईएमआई चार्ज नहीं लगेगा.
ग्रेट इंडियन सेल के दौरान एमेजन इंडिया के ऐप से खरीदारी करने पर सिटी बैंक की तरफ से 15% का डिस्काउंट भी दिया जाएगा. यात्रा कंपनी की ओर से प्रोडक्ट्स की खरीदारी पर होटल की बुंकिग में 1000 रुपए की छूट देने का ऑफर भी दिया गया है.
एमेजन 'ग्रेट इंडियन सेल' में स्मार्टफोन के अलावा मोबाइल की एक्सेसरिज पर 80% तक की छूट देने का ऐलान किया गया है. इन एक्सेसरिज में मोबाइल कवर, पावर बैंक और स्क्रीन प्रोटेक्टर शामिल हैं.
एमेजन की ग्रेट इंडियन सेल में ऐप से खरीदारी करने पर जैकपॉट ऑफर भी मिल सकता है. इस ऑफर में यूजर्स के पास आईफोन 7 जीतने का मौका मिलेगा. एमजेन ने बताया है कि 4 यूजर्स के पास आईफोन 7 जीतने का मौका रहेगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)