नई दिल्लीः एमेजनआपके लिए लाया है शॉपिंग करने का बेहतरीन मौका. 11 से 14 मई तक चलने वाली एमेजन ग्रेट इंडिया सेल में शुक्रवार को स्मार्टफोन्स पर खास ऑफर मिलेगा. अगर आप स्मार्टफोन और कोई गैजेट खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए ये अच्छा मौका है. शुक्रवार को आपके लिए एमेजन क्या-क्या डील लेकर आया है ये हम आपको बता रहे हैं.





सैमसंग गैलेक्सी On5 प्रो में 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसकी रिजॉल्यूशन 1280×720 है. प्रोसेसर की बात करें तो इसमें 1.3GHz क्वार्डकोर प्रोसेसर और 2 जीबी की रैम दी गई है. इस फोन में 16 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.


गैलेक्सी On5 प्रो में f/2.2 अपरचर के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा होगा. इस फोन में 2,600mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में डुअल सिम स्लॉट, 4G सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे ऑप्शन है.


कीमत- 7990 रुपये

एमेजन डील- 7240 रुपये





 

इस एलईडी टीवी पर कस्टमर्स को 6 हजार रुपये की छूट मिल रही है. इसकी बाजार में कीमत 19990 रुपये है और छूट के साथ ये 13990 रुपये में उपलब्ध है.








एपल आईफोन 5s के 16 जीबी मॉडल पर कस्टमर्स को बंपर छूट इस सेल में मिलेगी. आईफोन भारत में प्रिमियम सेंगमेट है और ऐसे में हर कोई आईफोन खरीदना चाहता है. अगर इसकी कीमत आपके बजट में हो तो ये आपको और खुश कर देता है. इस सेल में आपको आईफोन 5s पर 6 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है.


कीमत- 25000 रुपये


 






इस स्मार्टफोन पर एमेजन की सेल में 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. Mi मैक्स प्राइम के फीचर्स Mi मैक्स की तरह ही हैं. इस स्मार्टफोन में 6.44 इंच डिस्प्ले है. स्नैपड्रैगन 652 SoC प्रोसेसर दिया गया है. शाओमी का ये हैंडसेट मेटल बॉडी से लैस है. Mi मैक्स का रियर कैमरा 16 मेगापिक्सल का है जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है. इस फोन में 4850mAh की जबरदस्त रैम होगी. ये फोन 4G सपोर्टिव होगा. यह सिल्वर, गोल्ड और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में उपलब्ध है.


कीमत- 19,999 रुपये








एपल आईफोन6 के 32 जीबी मॉडल पर एमेजन सेल में 4 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है. आईफोन लवर्स के लिए ये डील बेहतरीन साबित हो सकती है. ये स्पेस ग्रे और सिल्वर कलर वैरिएंट में उपलब्ध होगा.


कीमत-30700 रुपये







मोटो G5 में 5 इंच की स्क्रीन है, जिसकी रिजॉल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है. मोटो G5 में 1.4GHz Snapdragon 430 प्रोसेसर दिया गया है, इसके साथ ही इसमें 3 जीबी की रैम दी गई है. मोटो G5 में 12 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. बैटरी के लिहाज से मोटो G5 में 2800mAh की बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.


कीमत-14,999 रुपये






 इस राउटर पर एमेजन सेल में लगभग 550 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. डिस्काउंट के साथ ये 849 रुपये में उपलब्ध है.







गर्मी के इस मौसम में रेफ्रिजरेटर लेने की सोच रहे हैं तो एमेजन सेल का फायदा उठाएं. केंस्टार के 150 लीटर फ्रिज पर 1900 रुपये की छूट मिल रही है.


कीमत-9990 रुपये