नई दिल्लीः एजेमन ग्रेट इंडियन सेल कल यानी 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे से शुरु होगी लेकिन प्राइम मेंबर इसका लाभ आज दोपहर से ही उठा सकते है. इस प्राइम मेंबर एक्सक्लुसिव सेल में मोबाइल फोन्स, टीवी सेट, हेडफोन, प्रिंटर्स पर अच्छा-खासा डिस्काउंट मिल रहा है.
इसके साथ ही HDFC बैंक के कार्ड का इस्तेमाल कर खरीदारी करने वाले कस्टमर्स को 2,000 रुपये की खरीद पर अधिकतम 1,500 रुपये का कैशबैक मिलेगा. वहीं प्राइम कस्टमर्स अगर एमेजन पे वॉलेट का इस्तेमाल करके पेमेंट करेंगे तो उन्हें 250 रुपये की खरीद पर 200 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. आम कस्टमर्स के लिए कल शुरु होने वाली इस सेल में स्मार्टफोन्स पर बेस्ट डील क्या होंगी जानिए.
गूगल पिक्सल XL 128GB
इस सेल में गूगल पिक्सल XL (128GB) 35,990 रुपये में उपलब्ध होगा. जिसे कंपनी ने 76,000 रुपये में लॉन्च किया था. पिक्सल XL में 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो QHD एमोलेड डिस्प्ले के साथ आती है. पिक्सल डिवाइस बेहतरीन कैमरा के लिए जाने जाते हैं. इसमें 12.3MP का रियर कैमरा दिया गया है वहीं फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. एंड्रॉयड नूगा ओएस पर चलने वाला ये फोन स्नैपड्रैगन 821 चिपसेट के साथ आता है जिसमें 4 जीबी की रैम है.
ऑनर 6X 32GB
हुआवे की सब-ब्रांड ऑनर का स्मार्टफोन ऑनर 6X इस सेल में 7,999 रुपये में मिलेगा. जिसकी बाजार में कीमत 11,999 रुपये है. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन है जो 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आती है. इसमें ऑक्टा कोर किरिन 655 प्रोसेसर साथ ही 3 जीबी रैम दी गई है. इसमें डुअल कैमरा 12MP/.2MP का है वहीं 8 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा है. पावर के लिए 3340mAh की बैटरी दी गई है.
LG V30+ (128GB)
LG V30+ पर इस सेल में 15,000 रुपये की बचत की जा सकती है. ये स्मार्टफोन 44,990 रुपये में उपलब्ध है. इसमें 6 इंच की स्क्रीन दी गई है जो QH+ के साथ आता है. इसके साथ ही ये स्क्रीन फुलविजन OLED है जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन दिया गया है. इसमें स्नैपड्रैगन 835 और 4 जीबी रैम दी गई है. डुअल रियर कैमरा वाला ये डिवाइस 5MP के फ्रंट कैमरा के साथ आता है.
मोटो G5 प्लस (32 जीबी)
मोटोरेला के मिट रेंज स्मार्टफोन मोटो G5 प्लस को इस सेल में 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं जिसे कंपनी ने 16,999 रुपये में उतारा था. इसमें 5.5 इंच की स्क्रीन दी गई है जो स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 3GB रैम दी गई है. इसमें 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है वहीं 8 मोगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है. पावर देने के लिए 3000mAh की बैटरी दी गई है जो टर्बो चार्जर के साथ आता है.
Vivo V7
इस सेल में वीवो का ये स्मार्टफोन 2000 रुपये की बचत के साथ खरीदा जा सकता है. 16,990 रुपये में ये स्मार्टफोन उपलब्ध होगा जो बाजार में 18,990 रुपये कीमत के साथ उतारा गया था. फुल विजन डिस्प्ले वाला ये स्मार्टफोन 5.7 इंच की स्क्रीन दी गई है. इसमें स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है साथ ही 4 जीबी की रैम दी गई है. इसमें 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं 24 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.