नई दिल्ली: एमेजन इंडिया ने फ्लिपकार्ट को ग्रोस सेल्स में मात दे दी है. कंपनी ने बड़े मार्जिन से फ्लिपकार्ट को पीछे छोड़ा है ये आंकड़ा मार्च 2018 का है. इस रिपोर्ट का खुलासा बारक्लेज ने किया है. अगर रिपोर्ट सही निकली तो भारतीय ई कॉमर्स के लिए ये एक नया बदलाव साबित हो सकता है.
5 साल पहले एमेजन ने भारत में एंट्री की थी और अब इस अमेरिकी कंपनी ने भारतीय यूजर्स को अच्छे से जान लिया है. एमेजन ने लोकल पोस्टरबॉय को काफी पीछे छोड़ दिया है. फ्लिपकार्ट को फिलहाल वॉलमार्ट ने अधिकृत कर रखा है. बारक्लेज ने कहा है कि साल 2016 और 17 में दोनों कंपनियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. एमेजन का ग्रोस सेल उस साल जहां 7.5 बिलिनय डॉलर रहा था तो वहीं फ्लिपकार्ट का 6.2 बिलियन डॉलर.
बता दें कि बारक्लेज ने अपनी रिपोर्ट में फैशन बिजनेस मिंत्रा- जबोंग को नहीं जोड़ा है. दोनों कंपनिया फ्लिपकार्ट का ही पार्ट है. लेकिन अगर इन दोनों कंपनियों के ग्रोस सेल की अगर बात करें ये 2 मिलियन डॉलर है. बारक्लेज रिपोर्ट में कहा गया है कि एमेजन इस साल 11 बिलिनय डॉलर का ग्रोस सेल कर सकता है तो वहीं फिल्पकार्ट अकेले सिर्फ 9 बिलियन डॉलर का जिसमें मिंत्रा और जबोंग को शामिल नहीं किया जाएगा.
लेकिन अगर रेवेन्यू की बात करें तो फ्लिपकार्ट अभी भी एमेजन से आगे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्लिपकार्ट का रेवेन्यू जहां 3.8 बिलियन डॉलर है तो वहीं एमेजन का 3.2 बिलियन डॉलर. हालांकि एमेजन इसमें भी फ्लिपकार्ट के पीछे लगा हुआ है. बता दें कि इस रेवेन्यू और ग्रोस सेल के आंकड़े को विज्ञापन और ट्रांजैक्शन के जरिए कलेक्ट किया जाता है.