नई दिल्ली: एमेजन इंडिया ने नया किंडल लॉन्च किया है जिसकी कीमत 7,999 रुपये है. ये एक नया डिजाइन है जो लेटेस्ट इलेक्ट्रॉनिक इंक टेक्नॉलजी के साथ आता है. यानी की आपको बेहतर कांट्रैस्ट मिलेगा. यूजर्स इस किंडल को दो रंगों में खरीद सकते हैं. इसमें ब्लैक और वाइट मौजूद है. यूजर्स इसे आज से प्री ऑर्डर कर सकते हैं तो वहीं इसकी शिपिंग की शुरूआत 10 अप्रैल से होगी. वहीं सिर्फ 1499 रुपये में किंडल कवर को भी खरीदा जा सकता है.


पहले आनेवाले यूजर्स को मुफ्त में ई बुक दिया जाएगा लेकिन इसके लिए आपको डिवाइस को बुक करना होगा. डिवाइस को खरीदने पर 2 साल के लिए टोटल प्रोटेक्शन प्रान की सुविधा मिलेगी जिसकी कीमत 1199 रुपये है.


किंडल के सामने की तरफ 4 एलईडी लाइट की सुविधा दी गई है. एक यूजर हजारों किताबों को एक साथ इसमें रख सकता है. कारण है इसका 4 जीबी का स्टोरेज. बैटरी लाइफ इसकी दो हफ्तों की है. वहीं ये पब्लिक और प्राइवेट वाईफाई की भी सुविधा देता है. साथ में इसमें हॉटस्पॉट, WEP, WPA और WPA2 का सपोर्ट दिया गया है. डिवाइस 8 जीबी और 32 जीबी स्टोरेज में भी उपलब्ध है.