नई दिल्ली: रेडमी ने बहुत ही कम कीमत में अपना स्मार्टफोन 4A लाकर बाजार में तहलका मचा दिया है. आज 12 बजे एक बार फिर अमेजन पर रेडमी 4A की बिक्री शुरू होगी. इस फोन की पहली सेल 23 मार्च को शुरू होते ही कुछ ही देर में यह स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक हो गया था.
भारत में जिओमी कंपनी के रेडमी सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टफोन में शामिल है. रेडमी 3S, रेडमी 3S Prime, रेडमी नोट 4 जैसे फोन शामिल है. रेडमी 4A की कीमत मात्र 5,999 रुपये है.
इस कीमत के रेंज में अन्य स्मार्टफोन किसी दूसरे फोन के मुकाबले कही नहीं टिकती है.
फीचर्स-
- रेडमी 4 A में 13 MP कैमरा व 5MP का फ्रंट कैमरा है.
- 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के सहारे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- फोन का डिस्पले 5 इंच का है. फोन में 3,120 mAh बैटरी है.
- डिजायन की बात करे तो रेडमी 4 A का लुक और डिजायन किसी मामले में अन्य फोन से कम नहीं है.