नई दिल्लीः ई-कॉमर्स वेबसाइट एमेजन अब एयरटेल और वोडाफोन के सिम कार्ड की ऑनलाइन बिक्री शुरु कर दी है. इन सिम कार्ड की डिलीवरी कंपनी फ्री कर रही है. दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां पोस्टपेड सिमकार्ड ऑफर कर रही हैं.


इन फ्री सिमकार्ड पर दोनों कंपनियां सेक्योरिटी डिपॉजिट ले रही हैं. एयरटेल 200 रुपये का डिपॉजिट ले रहा है तो वोडाफोन को 15 रुपये का डिपॉजिट करना होगा.


सिम कार्ड ऑनलाइन ऑर्डर करने के बाद 24 घंटों के भीतर ऑपरेटर की ओर से एक्जिक्यूटिव आपके घर तक सिम की डिलीवरी करेगा और साथ ही आपसे डॉक्यूमेंट लेगा. दो दिन के भीतर आपका वैरिफिकेशन किया जाएगा और सिम एक्टिवेट हो जाएगा.


दोनों ही कंपनियों के सिम कार्ड निश्चित प्लान के साथ आते हैं. एयरटेल की सिम लेने वालों को 200 रुपये डिपॉजिट करना होगा और यहां आपको 549 रुपये, 799 रुपये, 1199 रुपये और 1599 रुपये के वाला सिम मिलेगा. इन प्लान की डिटेल आप ऑर्डर करते वक्त देख सकते हैं.


वहीं वोडाफोन यूजर्स को 15 रुपयेका डिपॉजिट अमाउंट देना होगा और यहां आप 499, 699 रुपये, 999 रुपये, 1699 रुपये, 1999 रुपये और 2,999 रुपये प्लान वाला सिम लपे सकते हैं.