नई दिल्ली: इंटरनेट पर कब क्या ट्रेंड करने लगे इसका आप अंदाजा नहीं लगा सकते. कई चीजें ऐसी वायरल होती हैं कि वो सेलेब्रिटी को भी टक्कर देने लगे. तो अगर आपको लगता है कि इंस्टाग्राम पर सिर्फ एक अंडा ही वायरल हो रहा है तो आप गलत है क्योंकि अब नारियल की बारी है. जी हां दरअसल इंटरनेट पर नारियल अब वायरल हो रहा है. कारण है, एमेजन नारियल के ऊपरी हिस्से यानी की शेल को जो काफी हार्ड होता है उसे 1400 रुपये की कीमत पर बेच रहा है.

आज कल चीजें बेचने के लिए जिस चीज का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है वो है ऑर्गेनिक और नेचुरल. यानी की अगर आपको कुछ बिल्कुल प्यूर चाहिए तो आपको उसकी कीमत चुकानी होगी. चाहे वो आपके गार्डन में ही क्यों न पाया जाता हो. एमेजन भी कुछ ऐसा ही कर रहा है और नारियल के शेल को नेचुरल बताकर 1400 रुपये की कीमत पर बेच रहा है.

सिर्फ इतना ही नहीं एमेजन ने लोगों को चेतावनी भी दी है कि ये बिल्कुल नेचुरल है तो इसमें क्रैक्स और डेंट भी हो सकते हैं. क्योंकि ये एक ओरिजिनल नारियल है. वहीं इस नारियल को लेने के लिए ऑफर की भी सुविधा दी गई है यानी की आप इसे खरीदने के लिए EMI ऑप्शन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. लेकिन इसे देखने के बाद कई भारतीय शॉक में हैं क्योंकि एक तरफ जहां वो फल खरीदने के लिए सिर्फ 40 रुपये देते हैं तो वहीं शेल के लिए 1400 रुपये देना किस हिसाब से सही है. हालांकि अब इस नारियल के शेल की कीमत 999 रुपये हो गई है. शायद लोगों के रिएक्शन के बाद इसकी कीमत को घटा दिया गया है. तो वहीं आनेवाले समय में भी इसकी कीमत को और कम किया जा सकता है.

चलिए नीचे देखते हैं लोगों के रिएक्शन

ये है नारियल वाला लिंक- https://www.amazon.in/Century-Novelty-AX-AY-ABHI-10611-Natural-Coconut/dp/B0032TG0BO