नई दिल्लीः यूके में ऑनलाइन मार्केट की दिग्गज कंपनी एमेजन ने अपना पहला ऑर्डर ड्रोन से डिलीवर किया. एमेजन की ड्रोन से डिलीवरी की खबर में सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि बुक होने के सिर्फ 13 मिनट में इस सामान की डिलीवरी हो गई.


दरअसल लंदन के कैब्रिज में रहने वाले रिचर्ड बी ने ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट एमेजन से एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदा साथ में रिचर्ड ने एक पॉपकॉर्न का पैकेट भी खरीदा. ऑर्डर बुक होते ही एमेजन के दफ्तर से होता हुआ मैसेज उसके वेय़रहाउस में पहुंचा, वहां मौजूद कर्मचारी ने तुरंत खरीदा गया इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और पॉपकॉर्न का पैकेट एक डिब्बे में पैक कर एस्केलेटर पर रख दिया.


यहां से ये पैकेट वेयरहाउस के बाहर तैयार खड़े ड्रोन तक पहुंचा. बुक होने से लेकर सामान ड्रोन तक पहुंचने में 6 मिनट लग चुके थे इसलिए ड्रोन ने सामान के डिब्बे को बिना देर लगाए पिक किया और कंप्यूटर से मिले पते की ओर उड़ चला. करीब 7 मिनट की उड़ान भरने के बाद उसने रिचर्ड के घर के बाहर बने कंपाउंड में सामान को डिलीवर कर दिया. सामान डिलीवर होते ही एमेजन के दफ्तर को डिलीवरी का मैसेज भी ड्रोन में लगी मशीनों से मिल गया.


रिचर्ड ने शायद उम्मीद भी नहीं की होगी कि उनका खरीदा सामान कुछ ही मिनटों में उनके पास तक पहुंच जाएगा.