नई दिल्लीः दुनिया की सबसे बड़ी अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी एमेजन की मुश्किलें भारत सरकार ने बढ़ा दी हैं. भारतीय तिरंगे के अपमान पर भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने एमेजन से माफी मांगने और अपनी वेबसाइट से तिरंगे के अपमाने से जुड़े सारे प्रोडक्ट को वेबसाइट से तुरंत हटाने को कहा है.





 




भारतीय विदेशमंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि ''एमेजन बिना शर्त माफी मांगे सात ही अपनी वेबसाइट से हर उस प्रोडक्ट को तुरंत हटाए जो भारतीय तिरंगे का अपमान करते हैं. अगर तत्काल प्रभाव से ऐसा नहीं किया गया तो एमेजन के किसी भी कर्मचारी को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा साथ ही इससे पहले दिए गए वीजा को भी तुरंत रद्द कर दिया जाएगा.''

आपको बता दे कि एमेजन कनाडा की वेबसाइट पर भारतीय तिरंगे की प्रिंट के पावदान (डोरमेट) बिक्री के लिए उपलब्ध हैं जिसे लेकर एमेजन के ऑफिशियल पेज पर लोगों का जमकर गुस्सा फुटा. भारतीय तिरंगे के अपमान को लेकर लोगों ने एमेजन की काफी आलोचना की गई.